raipur@khabarwala.news
नई दिल्ली: अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे लगभग 3-5 डिग्री सेल्सियस की तेजी की संभावना है. वहीं देश में मॉनसून (Monsoon) भी दस्तक देने वाला है. जानिए आपके शहर के लिए क्या बड़ा अपडेट है.
एक ओर जहां IMD ने अगले कुछ दिनों के लिए उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है, वहीं दूसरी ओर मॉनसून (Monsoon Update) की तारीख भी पास आती जा रही है. जानिए कि आपके शहर में मौसम कैसा रहेगा.
भारत के मौसम विभाग (IMD) ने 15 तारीख को कोंकण के अलग- अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना जताई है. 15 मई से 18 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में, 16 मई से 18 मई के दौरान उत्तर प्रदेश, पंजाब, दक्षिण हरियाणा, बिहार में और 17 और 18 मई 2024 को उत्तरी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में हीटवेव (Heatwave) की चेतावनी दी गई है.