ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व शिविर लगाकर प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने के दिए निर्देश…

raipur@khabarwala.news

राजनांदगांव 14 मई 2024।कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि जनसामान्य को राजस्व संबंधी समस्याओं के लिए परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व शिविर लगाकर नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र, खाता विभाजन के प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व शिविर परिणाममूलक होना चाहिए और आम जनता को इससे लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि पटवारी निर्धारित दिनों में अपने कार्यालय में उपस्थित रहे एवं अच्छी तरह से कार्य करें। राजस्व शिविर के आयोजन से पहले मुनादी कराएं तथा सभी तहसीलों में शिविर का आयोजन होना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि डीएमएफ मद अंतर्गत जनहित से जुड़े कार्यों के लिए सभी विभाग प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पांच कार्यों के लिए प्राथमिकता देते हुए कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें। इस दौरान सभी विभागों से इससे जुड़े प्रस्ताव के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि 33 गांवों में जहां भू-जल स्तर में कमी आयी है, वहां वाटर रिचार्ज करने के लिए चेकडेम, डबरी, परकुलेशन टैंक जैसे जलीय संरचनाओं के माध्यम से वाटर रिचार्ज किया जा सकता है। जिससे सिंचाई के रकबे में बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने सहकारिता विभाग को किसानों की सुविधा के लिए शेड, पेयजल, किसानों के बैठने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए। पुल-पुलिया से वंचित ग्रामों में पुल निर्माण करने के निर्देश दिए। सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्र तक पहुंच रोड होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना वाले स्थानों का चिन्हांकन करते हुए वहां आने वाले तकनीकी दिक्कत को दूर कराएं। सड़क दुर्घटना को दूर करने के लिए संवेदनशील होकर कार्य करने की जरूरत है। इसके लिए ऐसे स्थान जहां दुर्घटना होने की संभावना रहती है, वहां स्पीड ब्रेकर बनाएं। 

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि खेती किसानी के कार्य को ध्यान में रखते हुए खाद एवं बीज का अग्रिम उठाव हो जाना चाहिए। इससे खाद एवं बीज के कमी की समस्या नहीं आएगी और किसानों को खाद-बीज समय पर उपलब्ध रहेगा। उन्होंने जिले में वजन त्यौहार के संबंध में जानकारी ली। उद्यानिकी विभाग के अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले के 1525 ग्राम पंचायतों में मुनगा एवं पपीता के पौधों का वितरण करने की तैयारी की जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। राजनांदगांव स्थित एजुकेशन हब के लिए 100 बच्चों को लक्षित करते हुए चिन्हांकित करें तथा पढ़ाई प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं तथा केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए बच्चों की तैयारी कराएं। कलेक्टर ने कहा कि हाट बाजार जनसामान्य के लिए उपयोगी है, वहां प्रकाश एवं शेड की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। हाट बाजार व्यवस्थित रहे तथा उनका अच्छी तरह रख-रखाव होना चाहिए। उन्होंने पीडीएस भवन की मरम्मत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि रेडक्रास के माध्यम से मानवता की सेवा के लिए कार्य किया जा रहा है। सभी विभाग इसमें अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि कम पानी वाले फसल को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने बूढ़ा सागर एवं रानी सागर की साफ-सफाई के लिए तकनीकी समस्याओं को दूर करते हुए कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इसके ट्रीटमेंट के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *