राजधानी रायपुर को मिलेगी बड़ी सौगात, भिलाई

दुर्ग सहित इन 17 मार्गों पर दौड़ेंगी 100 ई – बसें… – www.khabarwala.news

schedule
2024-05-14 | 08:34h
update
2024-05-14 | 08:34h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
राजधानी रायपुर को मिलेगी बड़ी सौगात, भिलाई – दुर्ग सहित इन 17 मार्गों पर दौड़ेंगी 100 ई – बसें…

raipur@khabarwala.news

  • पंडरी और आमानाका में बनेगा बस डिपो
  • केंद्रीय दल के देखरेख में दिया गया प्रस्ताव
  • निगम की देखरेख में होगा बसों का संचालन

रायपुर। राजधानी वासियों को जल्द ही 100 ई-बसों की सुविधा मिलने जा रही है। केंद्र से ई-बसों के लिए मिली अनुमति के बाद निगम ने संचालन के लिए रूट का चयन भी कर लिया है। जल्द ही नया रायपुर सहित भिलाई-दुर्ग तक नागरिकों को एसी वाली ई-बसों की सुविधा मिलने जा रही है। केंद्र सरकार ने बसों की खरीदी, संचालन आपरेटर व भुगतान से संबंधित टेंडर भी कर दिया गया।

आचार संहिता के खत्म होने का इंजतार चल रहा है। आचार संहिता खत्म होते ही आगे की प्रक्रिया पर तेजी से काम होगा और जल्द से जल्द नागरिकों को सुविधा का लाभ मिलेगा। रायपुर नगर निगम इस प्रोजेक्ट के लिए पूरी तत्परता के साथ लगा हुआ है।

केंद्र से जैसे-जैसे निर्देश मिल रहे हैं उन पर तत्काल कार्य किया जा रहा है। इस दिशा में बसों को ठहराने के लिए डिपो का प्रस्ताव भी केंद्रीय दल के निरीक्षण के बाद तैयार कर केंद्र को भेज दिया गया है।

Advertisement

आमानाका और पंडरी में बनेगा बस डिपो

नगर निगम द्वारा आमानाका और पंडरी में बस डिपो बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। केंद्रीय दल के दौरे के बाद निगम अधिकारियों ने उनके पैरामीटर के अनुसार डिपो का प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा है, जिसमें पंडरी बस स्टैंड में 40 तो आमानाका बस डिपो में 60 बसों का डिपो बनाने की अनुमति मांगी गई है।

अनुमति मिलते ही बस डिपो बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। बता दें कि दोनों डिपो में बसों के ठहरने से लेकर चार्जिंग भी व्यवस्था भी की जाएगी। वहीं, बसों के रूटों पर भी कुछ चार्जिंग पाइंट लगाए जाएंगे। जहां आवश्यकता अनुसार बसों को चार्ज किया जा सके।

संचालन की जिम्मेदारी निगम पर

ई-बसों के संचालन और देखरेख का जिम्मा रायपुर नगर निगम के हिस्से में रहेगे। सभी ई-बसों के सफल संचालन के लिए निगम अधिकारी जिम्मेदारी उठाएंगे। बाकी केंद्र द्वारा बसों की खरीदी से लेकर अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है। जानकारी के अनुसार बसों के मेंटेनेंस से संबंधित प्लान भी केंद्र सरकार द्वारा तैयार किया जा रहा है, जिसमें हर बस के आधार पर निगम के पास फंड रहेगा।

बस में किसी भी प्रकार की खराबी होने पर फंड उपयोग कर ठीक कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार यह व्यवस्था आगामी पांच सालों तक के लिए रहेगी। वहीं, जिन रूटों में एक बार बस दौड़ेंगी। वह घाटा या फायदा होने पर बंद या चालू नहीं होंगी। बस संचालन में घाटा हो या फायदा संचालन जरूर होगा।

इन मार्गों में दौड़ेंगी ई-बसें

1. रायपुर रेलवे स्टेशन से पंडरी बस स्टैंड, अवंती बाई चौक, मोवा जीरो पाइंट विधानसभा, डोंडे, खरोरा 2. रायपुर रेलवे स्टेशन से फाफाडीह से सिलयारी स्टेशन 3. रायपुर रेलवे स्टेशन से बूढ़ातालाब, भाठागांव, कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय, दतरेंगा, तार्रीघाट 4. रायपुर रेलवे स्टेशन से फाफाडीह, भनपुरी, उरला 5. रायपुर एयरपोर्ट से तेलीबांधा चौक, भिलाई, दुर्ग रेलवे स्टेशन 6. रायपुर रेलवे स्टेशन से तेलघानी नाका, हीरापुर, नंदनवन 7. रायपुर रेलवे स्टेशन से घड़ी चौक, मैग्नेटो माल, एमएम फन सिटी, भनसोज 8. रायपुर एम्स से आमानाका, जयस्तंभ चौक, तेलीबांधा, सेरीखेड़ी, आरंग9. रायपुर रेलवे स्टेशन से शास्त्री चौक, आमापारा, कुम्हारी, अहिवारा10. रायपुर रेलवे स्टेशन से घड़ी चौक, माना बस्ती, तहुनाद, चम्पारण 11. रायपुर रेलवे स्टेशन से घड़ी चौक, पचपेड़ी नाका, अभनपुर 12. रायपुर रेलवे स्टेशन से तेलीबांधा, मंदिरहसौद, कुरूद, चंदखुरी 13. रेलवे स्टेशन से जेल रोड़, घड़ी चौक, गौरवपथ, जोरा होते हुए नया रायपुर मंत्रालय 14. मंत्रालय डीकेएस भवन गेट नंबर-4 से जेल रोड, घड़ी चौक, गौरवपथ, राष्ट्रीय राजमार्ग-6, जीरो इंटरचेंज, नया रायपुर मंत्रालय 15. कबीर नगर से हीरापुर चौक, पचपेड़ी नाका, डुमर तराई से नया रायपुर मंत्रालय16. तेलीबांधा चौक से डीडी नगर, संतोषी नगर, सेरीखेड़ी, जोरा नया रायपुर मंत्रालय 17. एनएच-43 से नया रायपुर रोड़ नंबर-2, क्रिकेट स्टेडियम नया रायपुर

राजधानी के 17 मार्गो में ई-बसों का संचालन होगा। केंद्र द्वारा जैसे-जैसे निर्देश निगम को मिल रहे हैं, उन पर तत्परता से कार्य किया जा रहा है। ताकि जल्द-जल्द नागरिकों को सुविधा मिल सके। – प्रदीप यादव, कार्यपालन अभियंता, नगर निगम रायपुर

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.09.2024 - 20:29:35
Privacy-Data & cookie usage: