मतदान दल के कुल 6036 अधिकारी/कर्मचारियों को किया गया कुल 58 लाख 85 हजार 100 रूपए का भुगतान…

raipur@khabarwala.news

       दुर्ग, 14 मई 2024:    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 संपन्न होने के उपरांत कुल 1509 मतदान केन्द्रों में मतदान दल के कुल 6036 अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया के दौरान सेवा देने हेतु मानदेय का भुगतान किया गया है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.के. दुबे से मिली जानकारी के अनुसार पीठासीन अधिकारी को 1200 रूपए की दर से एवं मतदान अधिकारी 01, 02 एवं 03 को 900 रुपए की दर से कुल राशि 58 लाख 85 हजार 100 रूपए का भुगतान उनके बैंक खाते में 13 मई 2024 को किया गया है। यदि किसी अधिकारी कर्मचारी के बैंक खाते में मानदेय की राशि जमा नही होती तो वह अपना आवेदन कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग में प्रस्तुत कर सकते है एवं सहायता के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग के कॉल सेन्टर हेल्पलाईन नं. 1950 तथा कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नं. 0788-2210180 संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *