राष्ट्रीय कैडेट के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन…

www.khabarwala.news

schedule
2024-05-13 | 16:26h
update
2024-05-13 | 16:26h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
राष्ट्रीय कैडेट के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन…

raipur@khabarwala.news

    राजनांदगांव 13 मई 202438वीं छत्तीसगढ़ बटालियन राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई राजनांदगांव के तत्वाधान में जेएलएम गायत्री विद्यापीठ राजनांदगांव में दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। कैम्प कमांडेट लेफ्टिनेंट कर्नल श्री विवेक कुमार के मार्गदर्शन में शिविर में राजनांदगांव, मानपुर-मोहला-चौकी एवं कवर्धा जिलों के 7 महाविद्यालय एवं 9 विद्यालय से कैडेटों ने शिविर के अंतिम दिन आयोजित विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ी एवं देश की संस्कृति की झलक अपनी प्रस्तुति के माध्यम से दिखाई। पीजी कॉलेज कवर्धा की छात्राओं ने देशभक्ति गीत में नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया एवं पहले पायदान पर रहीं। वहीं कमला देवी राठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव की छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी गीत बारहमासी द्वारा छत्तीसगढ़ की भुंईया को नमन किया एवं दूसरे पायदान पर रहीं। तीसरे स्थान पर पंडित शिवकुमार शास्त्री कृष्ण महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सुरगी राजनांदगांव के छात्रों ने देशभक्ति गाने पर प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। इसके साथ ही दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर पीजी कॉलेज डोंगरगांव, संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कवर्धा, स्वामी आत्मानंद स्कूल सुकुलदैहान, स्वामी आत्मानंद स्कूल डोंगरगढ़, सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम विद्यालय राजनांदगांव, स्वामी आत्मानंद स्कूल मोहला, होली किंगडम स्कूल कवर्धा सहित अन्य विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। 

Advertisement

कैम्प कमांडेट लेफ्टिनेंट कर्नल श्री विवेक कुमार ने शिविर में शामिल सभी छात्र-छात्रओं को संबोधित किया और विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं कैम्प प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पूर्व एनसीसी कैडेट पीजी कॉलेज कवर्धा के श्री अरूण कुमार मरकाम एवं दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव की विद्या साहू को आरडीसी परेड में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर श्री सतवर्ग सिंह सेना मेडल, सेकंड ऑफिसर श्री चंद्रभान साहू, कैम्प एडजुटेंट लेफ्टिनेंट श्री डिकेश्वर निषाद, श्री लेख प्रसाद उर्वसा, श्री भानु प्रताप ठाकुर, श्रीमती युगेश्वरी साहू, श्री भूपेन्द्र जोगी, पायल दिल्लीवार, श्री छत्रपाल साहू , कुमारी मेनका यादव, एनसीसी अधिकारी एवं समस्त पीआई स्टाफ 38 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी राजनांदगांव उपस्थित रहे।

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
07.11.2024 - 06:24:41
Privacy-Data & cookie usage: