www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में प्रचंड गर्मी (Weather Update Today) पड़ रही है। वहीं, कुछ राज्यों में बारिश, आंधी और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। देखा जाये तो दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम में नर्मी बनी हुई है. हालांकि, दिन के समय में भयंकर गर्मी और तेज धूप ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा हुआ है।
देशभर के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। मौसम का मिजाज बहुत ही तेजी के साथ ही बदलता हुआ दिख रहा है। दिल्ली, बिहार,यूपी समेत कई राज्यों में इन समय मौसम काफी ही ज्यादा सुहावना बना हुआ है।
आईएमडी का कहना है कि मई में देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही लू चलने की अधिक संभावना है। आईएमडी ने आज, 10 मई को राजस्थान में लू की स्थिति की चेतवानी जारी कर दी गई है।
दिल्ली में मौसम का हाल
देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी 10 मई को 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। सुबह और शाम को दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाएं चल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और इसके साथ ही रात में बूंदाबांदी की संभावना है।
इन राज्यों में बारिश की चेतवानी
मौसम विभाग के मुताबिक, 16 मई तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ ही भविष्वाणी कर दी गई है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
इसके अलावा 12 मई तक बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, 12 मई तक बिहार, झारखंड और ओडिशा में आंधी, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा झारखंड में आज आंधी, बिजली और तेज हवाओं का असर देखने को मिल सकता है।