www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
झानू नागेश /धमतरी: आदिवासी विकासखंड नगरी के आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल सलोनी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम सुनकर छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है एवं बालकों में भी हर्ष व्याप्त है प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा दसवीं में शत प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए दसवीं में कुल 85 छात्र छात्राएं थे जिसमें से प्रथम स्थान में 28 और द्वितीय स्थान 40 और तृतीय स्थान 8 लोग हासिल किये और कक्षा दसवीं में यश कुमार इंदौरिया ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला का गौरव बढ़ाया है इसी प्रकार हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा परिणाम 99% रहा जहां पर 93 विद्यार्थी थे जिसमें से 89 स्थान प्राप्त किया 12वीं कक्षा में टॉपर रही साधना साहू जिन्होंने 90% अंक लेकर के अपने कक्षा में प्रथम रही और लोमेश कुमार ध्रुव 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहे बच्चों के परीक्षा परिणाम को देखकर शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी हैं एवं पालकों को भी सहयोग के लिए बधाई दी है परीक्षा परिणाम से प्रसन्न होकर संस्था के समस्त स्टाफ व हायर सेकण्डरी स्कूल के प्राचार्य श्री आरके गुप्ता ब्याख्याता श्री व्ही के श्रीवास श्रीजीएस साहु एनआर साहूआधार सिंह वीके निंबालकर पी के यादव हरीश साहू
वाशु साहू त्रिलोक साहू विजय जगने श्रीमती सिद्धेश्वरी साहू
श्रीमती लता राव व्यायाम शिक्षक एच एल सिन्हाविज्ञान सहायक हेमंत साहूविज्ञान सहायक सी एल चन्द्राकर व्यवसायिक प्रशिक्षक करनजीत व ओपी साहू ने सभी छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है वही स्कूल के उच्च परीक्षा परिणाम के लिए छात्र-छात्राओं को एवं सभी शिक्षक समुदाय को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव जनपद सदस्य श्री शैलेंद्र साहू युवा भाजपा नेता श्री वामन साहू सरपंच श्री नरेश दीवान शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री भुनेश्वर नागेश पालक श्री शिव कुमार यादव श्री कुंदन साहू श्री चन्दर मण्डावी मन्शा राम साहू श्री झानू नागेश नीलकमल धृत लहरे कुलेश्वर सूर्यवंशी श्रीमती कांति यादव पूर्व वार्ड पंच श्रीमती लक्ष्मी नागेश उप सरपंच दिनेश कुमार साहू ने बहुत-बहुत बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।