ग्रामीणों ने जिलाधीश से की अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग…

www.khabarwala.news

schedule
2024-05-08 | 15:14h
update
2024-05-08 | 19:07h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
ग्रामीणों ने जिलाधीश से की अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग…

raipur@khabarwala.news

*बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे बागोडार के ग्रामीण*

 *अधिकारियों ने की ग्रामीणों से दगाबाजी*

*कागज ही में संचालित हो रही है नल जल योजना* 

 झानू नागेश /धमतरी: विकासखंड धमतरी के ग्राम पंचायत लीलर के आश्रित ग्राम बागोडार में इन दिनों भयावह जल संकट का सामना ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है जहां पर पानी के लिए हाहाकार मची हुई है बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं वही नाला के गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण जन के बीमार पड़ने की आशंका बलवती हो रही है ज्ञात हो कि पूर्व में ग्राम बागोडार में नल जल योजना के तहत पानी देने के लिए पानी टंकी का निर्माण किया गया है,

Advertisement

लेकिन लगभग 3 साल होने के बाद भी ग्रामीणों को नल जल योजना के तहत एक बुंद पानी नहीं मिल पाया है अलबत्ता अलबत्ता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा कागज में अपने उच्च अधिकारियों को कार्य सुचारू रूप से संचालित होने की जानकारी दे दी गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग के अधिकारियों ने अपने उच्च अधिकारियों को लिखकर भेज दिया है कि विकासखंड धमतरी के ग्राम बागोडार में दिनांक 30 3.2024 को नायब तहसीलदार एवं सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड धमतरी द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया निरीक्षण उपरांत ग्राम के 800 मीटर की दूरी पर स्थापित नलकूप में पावर पंप स्थापित कर टंकी में पानी भरकर पेयजल प्रदान सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है ऐसा लिखा गया है लेकिन हकीकत मे मौके जांच से पता चला है कि ग्राम बागोडार में ऐसी कोई योजना को संचालित नहीं किया जा रहा है भले ही पानी टंकी बनी है,

पाईपलाइन विस्तार भी किया है यह सत्य है लेकिन पाल्वर पंप लगाकर पानी देने की बात सफेद झूठ है जिसके तहत ग्रामीणों को धोखा में रख करके महज कागज में ही कार्यवाही की गई है ग्रामीण जन कार्तिक राम राजेंद्र कुमार श्रीमती श्यामा बाई श्रीमती भाग बाई श्रीमती मीना बाई श्रीमती उर्मिलाबाई श्रीमती उषा बाई श्रीमती भागबाई श्रीमती सुकारो बाई श्रीमती जागेश्वरी बाई जोहत राम विशेष नेताम लीलू राम पोखन ध्रुव श्रीमती सविता बाई कामदेव गजानन मन्नू राम कमल चंद्रहास नारद कुशल ध्रुव कुलेश्वर ध्रुव घनश्याम मंडावी आदि लोगों से चर्चा के दौरान बताया कि यहां पिछले महीना 30 मार्च को कोई अधिकारी कर्मचारी इस जगह पर नहीं आए हैं और आए भी होंगे तो पानी टंकी को देखकर चले गए होंगे लेकिन ग्रामीण को कोई बात की जानकारी नहीं दी गई है और आज तक शासन प्रशासन को विभाग के अधिकारियों ने अंधेरे में रखा है जिसके कार्यवाही ग्रामीणों द्वारा चाही गई है ग्रामीणों का कहना है कि लोग स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के ऊपर एफ आई आर दर्ज हो ताकि शासन की योजना के पैसा का दुरुपयोग करने वाले अधिकारियों को इनकी सजा और सबक मिल सके ग्रामीणों ने जिलाधीश से तत्काल ग्राम बागोडार जांच दल भेजकर ग्रमीणो से रूबरू होने तथा जिम्मेदार अधिकारियों पर उचित कार्यवाही करने एवं ग्राम बागोडार में तत्काल पेयजल सुविधा मुहैया कराने की मांग की है।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
03.11.2024 - 01:44:55
Privacy-Data & cookie usage: