raipur@khabarwala.news
रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं परीक्षा के बाद अब छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है। सीजीबीएसई (CGBSE) ने अभी तक 10वीं और 12वीं के परिणाम को लेकर अभी तक तारीख घोषित नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा 9 या 10 मई को कर सकता है। दोनों परीक्षाओं के नतीजे तैयार करने का काम लगभग पूरा हो चुका है। अब नतीजे घोषित होने का इंतजार है। छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद सीजीबीएसई के आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.nic.in पर लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा। छात्र वहां रोल नंबर और संबंधित डिटेल के साथ अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
– 10वीं, 12वीं 2024 का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले CGBSE की आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
– इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे 10वीं और 12वीं कक्षा के लिंक में से जिस कक्षा का रिजल्ट देखना है, उस पर क्लिक करें।
– इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करें।
– रोल नंबर दर्ज करते ही सीजीबीएसई 10वीं या 12वीं का रिजल्ट सामने होगा।
– स्क्रीन पर 10वीं या 12वीं का रिजल्ट चेक करने के बाद इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।