छत्तीसगढ़ / ताजा खबरें / बड़ी खबर / रायपुर संभ्रागअगले तीन घंटे में प्रदेश के इन हिस्सों में होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट… May 7, 2024May 7, 2024 - by Neha - Leave a Comment raipur@khabarwala.news रायपुर 7 मई 2024। छत्तीसगढ़ में चल रहे चुनाव पर मौसम की भी मेहरबानी दिख रही है। प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी से आज राहत मिल सकती है। प्रदेश के कई हिस्सों में आज गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश में तीन घंटे के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों में बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव,नारायणपुर और सुकमा में बारिश की चेतापनी दी है। मौसम विभाग ने आज की बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक पूरे प्रदेश में बादल छाये रहेंगे और कई जगहों बार तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश होगी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिणी झारखंड और उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 0.9 किमी ऊंचाई पर है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में मंगलवार देर शाम या रात में अंधड़ चलने के साथ ही बारिश भी हो सकती है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गिर सकती है। Related