मतदान दल पहुंचे मतदान केंद्र, आठ हजार से अधिक कर्मचारी करायेंगे मतदान…

www.khabarwala.news

schedule
2024-05-06 | 16:12h
update
2024-05-06 | 16:12h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
मतदान दल पहुंचे मतदान केंद्र, आठ हजार से अधिक कर्मचारी करायेंगे मतदान…

raipur@khabarwala.news

कोरबा 06 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 07 मई को मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराने जिले के सभी 1087 मतदान केन्द्रों हेतु आज मतदान दल आईटी कालेज कोरबा एवं मुकुटधर पाण्डेय शासकीय महाविद्यालय कटघोरा से मतदान सामग्री के साथ निर्धारित मतदान केन्द्रों में पहुंचा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के निर्देशन में तथा अन्य रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में सेक्टर अधिकारियों के साथ मतदान दल जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो एवं तीन मतदान हेतु जरुरी सामग्रियों के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। जिले में सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मी पहुँच चुके हैं। सभी मतदान केन्द्रों में एक पीठासीन अधिकारी, मतदान दल अधिकारी-1, मतदान दल अधिकारी-2 एवं मतदान दल अधिकारी-3 तथा एक पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों में अतिरिक्त बल लगाया गया है। इसके अलावा 118 सेक्टर अधिकारी, 75 माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगी है। आपातकालीन स्थितियों के लिए मतदान कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है। जिले में आठ हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने अपनी भूमिका निभायेंगे। मतदान 07 मई को सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक संपन्न होगा। मतदान केंद्रों में छाया,शीतल पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत सामग्री वितरण के साथ ही मतदान दल में शामिल महिला एवं पुरूष कर्मचारियों में मतदान केंद्र पहुंचने से पहले एक अलग उत्साह का माहौल देखने को मिला।

Advertisement

सभी विधानसभा क्षेत्रों में संगवारी मतदान केंद्र, दिव्यांगो द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्र, युवा मतदान केंद्र, आदर्श मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। खास बात यह है कि इन बूथों में मतदान के पश्चात् परिसर में सेल्फी जोन भी तैयार किया गया है, जहां मतदाता सेल्फी ले सकते हैं। इसी तरह आदर्श मतदान केंद्र में आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। यहां रंग-बिरंगे गुब्बारे, पोस्टर के बीच छत्तीसगढ़ी कला-संस्कृति, ग्रामीण परिवेश पर आधारित भव्य पण्डाल सजाए गए हैं एवं मतदाता जागरूकता, नारी सशक्तिकरण संबंधी रंगोलियां भी सजाई गई है। वन विभाग द्वारा भी सोनपुरी तथा चैैतमा में आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

प्रेक्षक एवं कलेक्टर ने किया निरीक्षण-

निर्वाचन कार्य के लिए मतदान सामग्रियों के वितरण स्थल आईटी कॉलेज तथा शासकीय मुकुटधर पाण्डेय महाविद्यालय में वितरण व्यवस्था का प्रेक्षक श्री प्रेमसिंह मीणा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने जायजा लिया। उन्होंने विधानसभावार सभी केंद्रों का अवलोकन कर रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने मतदान दल कर्मियों को सावधानी के साथ मतदान केंद्रों में पहुंचने और निर्वाचन के कार्यों को गंभीरता से पूर्ण कर समय पर वापस पहुंचने कहा।

कोरबा जिले में 9 लाख 36 हजार 783 मतदाता करेंगे मतदान-

कोरबा लोकसभा सीट में कुल आठ विधानसभा सीट है। जिसमें कोरबा जिले की चार विधानसभा सीट और मरवाही, कोरिया तथा भरतपुर-सोनहत और मनेन्द्रगढ़ की सीट शामिल है। कोरबा लोकसभा में कुल 2023 मतदान केंद्र और 16 लाख 18 हजार 864 मतदाता है। जिसमें आठ लाख तीन हजार 520 पुरूष तथा आठ लाख 15 हजार 292 महिला एवं 52 तृतीय लिंग मतदाता है। इस लोकसभा अंतर्गत सिर्फ कोरबा जिले में 37 तृतीय लिंग सहित रामपुर विधानसभा में दो लाख 24 हजार 860 मतदाता, कोरबा विधानसभा में दो लाख 62 हजार 242, कटघोरा में दो लाख 16 हजार 972 और पाली तानाखार में दो लाख 32 हजार 709 मतदाता और कुल 9 लाख 36 हजार 783 मतदाता है। इस चुनाव में कोरबा जिले में कुल नौ लाख 36 हजार 783 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

 

 

आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए –

लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत जिले चारो विधानसभा क्षेत्र में 05-05 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। रामपुर विधानसभा में 131-कुकरीचोली, 117-कोटमेर, 165-तिलकेजा, 235-टुण्डा, 258-बांधापाली 21 कोरबा विधानसभा क्षेत्र में 11-अयोध्यापुरी, 126-कोरबा, 147-कोरबा (इंदिरा चौक), 152-कोरबा (काशीनगर), 22-जेलगांव, कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के 42-कटघोरा, 43-कटघोरा, 86-मोंगरा, 87-मोंगरा- 12-दीपका तथा पालीतानाखार विधानसभा क्षेत्र के 129-कोनकोना, 183-सुतर्रा, 104-गुरसिया, 284-पाली, 260-केराझरिया को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है।

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
29.10.2024 - 15:38:03
Privacy-Data & cookie usage: