raipur@khabarwala.news
बलरामपुर 04 मई 2024: लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में मतदान के लिये सामग्री वितरण, वापसी पश्चात संग्रहण के लिये नियुक्त सभी प्रभारी अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर आर. एन. पाण्डेय, सहायक रिटर्निंग अधिकारी रामानुजगंज श्री देवेन्द्र प्रधान, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सामरी श्री करुण डहरिया, प्राचार्य श्री एन.के. देवांगन उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव ने कहा कि मतदान सामग्रियों का संग्रहण और वितरण कार्य एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। आप सभी पूर्ण लगन और निष्ठा के साथ इस कार्य को पूर्ण करेंगे। उन्होंने बताया कि वितरण और संग्रहण के लिए लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह में स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां से मतदान दलों को सभी मतदान केन्द्रों के लिए सामग्रियों का वितरण किया जायेगा। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में 683 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिन्हें 107 सेक्टर में बांटा गया है। इन 683 मतदान केंद्रों के लिए 40 काउंटर बनाए गए हैं। जिसके माध्यम से सामग्री का वितरण और संग्रहण किया जाएगा। मतदान सामग्री निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त कैनवास बैग में रहेगी। प्रशिक्षण के दौरान जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने कहा कि वितरण अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं मतदान सामग्री उसी केन्द्र की हो, जिसके लिए वह निर्धारित है। उन्होंने सभी प्रभारी एवं सहायकों को वितरण के समय पीठासीन अधिकारी की चेक लिस्ट का मिलान एवं जो प्रपत्र उनको दिए जाएंगे उनकी बारीकी से जांच करना, इसके साथ ही साथ सामग्री संग्रहण के समय बरती जाने वाली सावधानियां, संग्रहण पावती, मतपत्र लेखा इत्यादि से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण में बताया कि सामान वापसी के समय सभी लिफाफों व मशीनों की सील अच्छी प्रकार से चेक करें। सामान लेते समय पीठासीन अधिकारी द्वारा भरा गया फॉर्म व डायरी के सभी कॉलम पूर्ण हो। उन्होने बताया कि मतदान दलों को सामग्री 06 मई को प्रातः सुबह 6 बजे से वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही 07 मई को मतदान के पश्चात् मतदान दलों से सामग्री वापस लेनी है। इसलिए आप सभी नियत स्थान में समय पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मास्टर ट्रेनर सहित सामग्री वितरण एवं संग्रहण के प्रभारी अधिकारी व सहायक उपस्थित थे।