raipur@khabarwala.news
बलरामपुर 2 मई 2024: लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में 03 मई 2024 को प्रातः 11 बजे से मतदान सामग्री वितरण/संग्रहण टीम का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव ने मतदान सामग्री वितरण एवं संग्रहण टीम में ड्यूटी लगाए गए अधिकारी-कर्मचारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।