raipur@khabarwala.news
बलरामपुर 2 मई 2024: लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत् 07 मई 2024 को प्रातः 07 बजे से शाम 06 तक बजे होने वाले लोकसभा निर्वाचन के दौरान दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक आयु वर्ग के मतदाताओं को मतदान दिवस को निःशुल्क परिवहन मतदाता रथ की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। मतदाता रथ के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत मतदान केन्द्रवार दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों का चिन्हांकन किया गया है। उनके द्वारा मांगे जाने पर मतदान दिवस को उनके आवास स्थल से मतदान केन्द्र तक लाने एवं मतदान पश्चात् वापस उनके निवास स्थल तक छोड़ने हेतु निःशुल्क मतदाता रथ की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। लोकसभा चुनाव में सरगुजा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में विधानसभा क्षेत्र 07-रामानुजगंज अंतर्गत 61 मतदाताओं के लिए 04 मतदाता रथ, विधानसभा क्षेत्र 08-सामरी अंतर्गत 17 मतदाताओं के लिए 4, आंशिक विधानसभा क्षेत्र 06-प्रतापपुर अंतर्गत 49 मतदाताओं के लिए 06 मतदाता रथ का प्रबंध किया गया है। इस जिले में 127 चिन्हित 127 मतदाताओं के लिए कुल 14 मतदाता रथ की व्यवस्था की गई है।