बिना किसी संशय से अपनी जिम्मेदारियों का करें निर्वहन : प्रेक्षक मीणा

raipur@khabarwala.news

  • निर्वाचन में नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया द्वितीय चरण का प्रशिक्षण

कोरबा 02 मई 2024/ सामान्य प्रेक्षक श्री प्रेम सिंह मीणा की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर को आज कलेक्ट्रेट के नवीन सभाकक्ष में द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया। ट्रैनिंग में निर्वाचन कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं उन्हें चुनाव कार्य सुचारू रूप से संचालन हेतु अपने दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संबित मिश्रा, निगमायुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई, संयुक्त कलेक्टर श्री मनोज कुमार बंजारे, मास्टर ट्रेनर डॉ एम एम जोशी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं माइक्रो ऑब्जर्वर उपस्थित थे।

सामान्य प्रेक्षक श्री प्रेम सिंह मीणा ने सभी माइक्रो ऑब्जर्वर को कुशलता पूर्वक मतदान सम्पन्न कराने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आप सभी बिना किसी संशय से अपनी जिम्मेदारियों का गम्भीरता से निर्वहन करें एवं प्रशिक्षण का लाभ लेते हुए अपने शंकाओं का समाधान प्राप्त करें। जिससे आप बिना किसी झिझक के सौपें गए दायित्वों को पूरा कर सकें।

सीईओ जिला पंचायत श्री मिश्रा ने भी सभी माइक्रो ऑब्जर्वर को आपसी समन्वय से टीम के रूप में कार्य करने एवं निर्वाचन कार्य में सहभागिता प्रदान करने की बात कही। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ. जोशी द्वारा माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रथम ट्रेनिंग में दी गई जानकारियों का स्मरण कराते हुए 18 विभिन्न बिंदुओं में दी जाने वाली फीडबैक रिपोर्ट से अवगत कराया गया। साथ ही विभिन्न प्रपत्रों की उपयोगिता बताकर संधारित करने के संबंध में जानकारी दी गई। जिसमें माइक्रो आर्ब्जवरों को मतदान स्थल पर तैयारी ईव्हीएम, बैलेट यूनिट, मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं अन्य मतदान अधिकारियों के कार्य, मतदाता पर्ची, मतपत्र लेखा तथा मॉक पोल, वीवीपैट में 50 वोट मॉक पोल कराने की कार्यवाही के पश्चात सीआरसी, सीलिंग की कार्यवाही, डाक मतपत्र, आदि प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया एवं उनके शंकाओ का समाधान भी किया गया। प्रशिक्षण के अंत मे सभी माइक्रो ऑब्जर्वर द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में अपनी पूर्ण सहभागिता निभाते हुए प्राप्त दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने एवं शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *