www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
निर्वाचन कार्यो से ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारी रायपुर जिले में डाक मतपत्र के माध्यम से कर सकते हैं मतदान
-29 अप्रैल से 01 मई एवं 04 से 06 मई 2024 तक किया जा सकता है मतदान
दुर्ग 30 अप्रैल 2024: लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में पदस्थापित अधिकारी-कर्मचारी जो रायपुर जिले के मतदाता है तथा जिन्होंने डाक मतपत्र से मतदान हेतु प्रारूप-12 में आवेदन प्रस्तुत किया हो, वे रायपुर जिले में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकते हैं।
रायपुर जिले में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा हेतु सुविधा केन्द्र/पोस्टल वोटिंग सेंटर स्थापित किया गया है। मतदान दल कर्मचारी एवं अन्य जिलों से प्राप्त डाक मतपत्र के आवेदकों, अनुपस्थित श्रेणी अनिवार्य सेवा, वाहन चालक एवं अन्य निर्वाचन कर्तव्यों में संलग्न मतदाताओं हेतु रायपुर में मतदाता सुविधा केन्द्र बनाया गया है।
विधानसभा क्षेत्र 47-धरसींवा, 48-रायपुर नगर ग्रामीण, 49-रायपुर नगर पश्चिम, 50-रायपुर नगर उत्तर, 51-रायपुर नगर दक्षिण, 52-आरंग, 53-अभनपुर, 45-बलौदाबाजार (आंशिक) हेतु टाउन हॉल कलेक्ट्रेट परिसर रायपुर को मतदाता सुविधा केन्द्र बनाया गया है। मतदान करने की तिथि 29 अप्रैल से 01 मई 2024 तक तथा 04 से 06 मई 2024 को प्रातः 9 से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।