बेटी के नाम खुलवाएं ये खाता, 21 साल में मिलेंगे 51 लाख रुपये, जानें डिटेल…

raipur@khabarwala.news

नई दिल्ली : अगर आपकी बटी हैं और आप उसके भविष्य को सिक्योर करना चाहते हैं तो एसएसवाई स्कीम में निवेश कर सकते हैं। ये स्मॉल सेविंग स्कीम निवेश पर अच्छा खासा ब्याज देती है।

आपको बता दें एसएसवाई सरकार की ऐसी स्कीम है जिसमें एफडी, आरडी या फिर एनएससी की तुलना में अच्छा खासा ब्याज दे रही है। एसएसवाई स्कीम 100 फीसदी सेफ है। अगर आप इस स्कीम में अनुशासित तरीके से निवेश करेंगे तो 21 साल पूरा होने के बाद आपके पास अच्छा खासा फंड तैयार हो जाएगा। जिसके बाद बेटी की पढ़ाई और शादी दोनों की चिंता से मुक्ति मिल जाएगी।

ज्यादा ब्याज के साथ में मिलता है टैक्स बेनिफिट

आपको बता दें अप्रैल से जून तिमाही के लिए एसएसवाई पर 8.2 फीसदी का ब्याज है। सरकार बेटियों के नाम पर इसे टैक्स फ्री कर दिया है। इस स्कीम में तीन अलग स्तरों में टैक्स बेनिफिट मिलता है। जिसमें पहला इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत 1.50 लाख तक सालाना निवेश पर छूट है।

दूसरा मिलने वाला रिटर्न में टैक्स बेनिफिट मिलता है। तीसरे में मैच्योरिटी बेनिफिट मिलता है। इस स्कीम को मोदी सरकार के पहले कार्यकाल मेें 22 जनवरी 2022 को बेटी पढ़ाओ और बेटी बढ़ाओ के अभियान के तहत शुरु किया गया है।

कितना कर सकते हैं निवेश

इस स्कीम में एक साल में 1.5 लाख रुपये का निवश कर सकते हैं। वहीं इस स्कीम में एक फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 250 रुपये जमा करना काफी जरूरी है। निवेश के ऑप्शन मंथली बेसिस पर भी हो सकते हैं। इस स्कीम की मैच्योरिटी 21 साल की है। लेकिन 15 साल तक ही इसमें निवेश करना होता है। इसके 6 साल के बाद खाता मैच्योर हो जाता है। बचे 6 साल में आपकी जमा रकम स्कीम के तहत ब्याज भी मिलता रहता है।

 

स्कीम में होने वाली पात्रता

एसएसवाई स्कीम में 10 साल से कम आयु की बेटी के लिए पोस्ट ऑफिस में खाता ओपन कर सकते हैं। इसके लिए बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट होना बेहद ही जरूरी है। माता-पिता आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ की भी आवश्यकता होती है। इस स्कीम के तहत 2 बेटियों के लिए अलग-अलग खाते ओपन कर सकते हैं। जुड़वा होने की स्थिति में 2 से ज्यादा खाता संभव हैं।

 

कैसे मिलेंगे 51लाख रुपये

आपको बता दें अगर आप 8.2 फीसदी की ब्याज दर से सालाना 1,11,000 रुपये का निवेश करते हैं तो 15 सालों में आपका निवेश 16 लाख 65 हजार रुपये हो जाएगा। जिसके बाद 21 साल के मैच्योरिटी में करीब 51 लाख रुपये प्राप्त होंगे। जिसमें ब्याज के तौर पर ही 34.61 लाख रुपये प्राप्त होंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *