raipur@khabarwala.news
दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीटों पर वोटिंग
तीन लोकसभा क्षेत्र के 52 लाख 84 हजार मतदाता करेंगे मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की तीन हाईप्रोफाइल सीटों पर मतदान आरंभ हो गया है। दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की जिन तीन लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट है। माना जा रहा है कि इन तीन सीटों पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। दूसरे चरण के चुनाव में कुल 41 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें राजनांदगांव से कुल 15 प्रत्याशियों में से 13 पुरुष, दो महिला, महासमुंद से 17 प्रत्याशियों में से 16 पुरुष और एक महिला व कांकेर से नौ प्रत्याशियों में नौ पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं।
Mahasamund Lok Sabha Chunav 2024 LIVE: सीता नदी टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट के मतदान केंद्र से खूबसूरत तस्वीरें आई सामने, शेर-भालू, नदी-नाव, जंगल की थीम
Mahasamund Lok Sabha Chunav 2024 LIVE: उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन ने सीता नदी टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट के मतदान केंद्र में हो रहे मतदान की खूबसूरत तस्वीरें जारी की। जंगल और नदी की थीम पर बने मतदान केंद्र में नदी, नाव, जंगल बनाया गया था शेर-भालू के वेशभूषा पहने लोग भी दिखे।
12 : NaN : 0 PM
Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024 LIVE: राजनांदगांव के टेडेसरा में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की
Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024 LIVE: राजनांदगांव के ग्राम टेडेसरा में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पहुंचने पर भी धक्का मुक्की हुई। गांव के सरपंच पति व कांग्रेस नेता देवलाल साहू के बेटे सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप। महिलाओं को छाते में मारने की शिकायत। पुलिस और फोर्स के जवान मौके पर पहुंचे। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने पहुंच कर बीजेपी कार्यकर्ताओं से घटना की जानकारी ली।
12 : NaN : 0 PM
Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024 LIVE: कबीरधाम में पारम्परिक वेशभूषा में मतदान केंद्र पहुंचा मतदाता वोटर
Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024 LIVE: कबीरधाम जिले में दिखने लगा लोकतंत्र पर्व का उत्सव, जिले के आदर्श मतदान केंद्र ओड़ियाकला में चमरू यादव ने अपनी पारम्परिक वेश भूषा में तैयार होकर मतदान केंद्र पहुंचा और मतदान कर लोकतंत्र पर्व को सफल बनाया, इसके बाद उन्होंने सेल्फी जोन में पहुंच कर सेल्फी ली और ग्राम वासियों को भी मतदान करने के लिए संदेश दिया।
12 : NaN : 0 PM
CG Lok Sabha Election 2024 LIVE: गरियाबंद में चुनाव ड्यूटी में लगे जवान ने सर्विस रायफल से गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटे अधिकारी
CG Lok Sabha Election 2024 LIVE: गरियाबंद में चुनाव ड्यूटी में लगे जवान ने खुद की सर्विस रायफल से सर पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली। जवान पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र के कूड़ेरादादर में प्राथमिक स्कूल भवन में रुका था। जवान मध्यप्रदेश के राजपुर के जियालाल पंवार का रहने वाला था। 34वीं बटालियन की ए कंपनी पदस्थ जवान की लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ ड्यूटी में लगी थी। अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।
12 : NaN : 0 PM
Kanker Lok Sabha Election 2024 LIVE: निःशक्तता को पछाड़ वोट करने पहुंचे दिव्यांग अनिल
Kanker Lok Sabha Election 2024 LIVE: कांकेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेवरती के पोलिंग बूथ में 23 वर्षीय युवा दिव्यांग अनिल कुमार कुंजाम मतदान करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक पैर से वह पूरी तरह से निःशक्त हैं, लेकिन इसके बावजूद वे वोट करने मतदान केन्द्र पहुंचे हैं। कुंजाम ने बताया कि वोट देने का अधिकार उनकी पहली प्राथमिकता है।
12 : NaN : 0 PM
Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024 LIVE: कुकरापानी में बनाया गया इको फ्रेंडली आदर्श मतदान केन्द्र, बैगा संस्कृति और परंपरा से सजाया
Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024 LIVE:राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कबीरधाम जिले के बैगा बाहूल क्षेत्र ग्राम कुकरापानी में पर्यावरण के अनुकुल इको फ्रेंडली आदर्श मतदान केन्द्र बनाकर ग्रामवासियों को शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। मतदान केन्द्र को बांस टहनियों, पत्तियों, बिरनमाला, गुलमोहर की फुल सहित बैगा संस्कृति और परम्पराओं से सजाया गया है। इसमें प्लास्टिक का बिल्कुल भी उपयोग नहीं किया गया है।
12 : NaN : 0 PM
Kanker Lok Sabha Election 2024 LIVE: कांकेर के भानुप्रतापपुर में शादी से पहले हल्दी लगी शाड़ी में वोट डालने पहुंची दो बहनें
Kanker Lok Sabha Election 2024 LIVE: कांकेर के भानुप्रतापपुर के अंदरूनी ग्राम चवेला में मताधिकार के महत्व को दो बहनों ने समझकर वोट डालने मतदान केंद्र पहुंच गईं। दोनों बहनें कु. हेमलता यादव और कु. युगलकिशोरी ने हल्दी लगी हुई साड़ी पहनकर वोट डालने पहुंची। उन्होंने बताया कि पहले वोट करेंगे, उसके बाद शादी की रस्में निभाएंगे। इस तरह मतदान के प्रति जागरूकता का वातावरण पिछड़े हुए इलाकों में देखने को मिल रहा है। मतदान केन्द्र क्रमांक 74 चवेला में कुल 919 मतदाता हैं जिनमें 448 पुरुष और 471 महिला मतदाता हैं।
12 : NaN : 0 PM
Kanker Lok Sabha Election 2024 LIVE: कांकेर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह ने परिवार के साथ पहुंचकर किया मतदान, सेल्फी कॉर्नर में खिंचवाई फोटो
Kanker Lok Sabha Election 2024 LIVE: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह ने सुबह 7.00 बजे शहर के आदर्श मतदान केन्द्र माहुरबंदपारा में सपरिवार पहुंचकर मतदान के लिए कतार में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने मतदान करने के बाद हम साथ-साथ हैं सेल्फी कॉर्नर में फोटो भी खिंचवाई। कलेक्टर ने इस अवसर पर जिले के मतदाताओं से लोकसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील की।
12 : NaN : 0 PM
Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024 LIVE: पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने रणवीरपुर में किया मतदान
Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024 LIVE: पंडरिया से भाजपा विधायक भावना बोहरा ने बूथ क्रमांक 381,रणवीरपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
12 : NaN : 0 PM
Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024 LIVE: राजनांदगांव लोकसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक 14.49 प्रतिशत वोटिंग
Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024 LIVE: छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक 15.42 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें राजनांदगांव में 14.49 प्रतिशत वोटिंग हुई।
राजनांदगांव लाेकसभा
डोंगरगांव – 15.12 %
डोंगरगढ़ – 8.39 %
कवर्धा – 13.00 %
खैरागढ़ – 17.03 %
खुज्जी – 18.21 %
मोहला मानपुर – 20.50 %
पंडरिया – 13.00 %
राजनांदगांव – 14.53 %
12 : NaN : 0 PM
Mahasamund Lok Sabha Chunav 2024 LIVE: महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक 14.33 प्रतिशत मतदान
Mahasamund Lok Sabha Chunav 2024 LIVE: छत्तीसगढ़ के महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक 14.33 प्रतिशत मतदान हुआ है।
महासमुंद लोकसभा
बसना – 16,25 %
बिन्द्रानवागढ़ – 16,15 %
धमतरी – 11.00 %
खल्लारी – 15.34 %
कुरूद – 10.00 %
महासमुंद – 13.28 %
राजिम – 15.38 %
सरायपाली – 17,04 %
12 : NaN : 0 PM
CG 2nd Phase Chunav 2024 Voting LIVE: कांकेर लोकसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक 17.52 प्रतिशत मतदान
Kanker Lok Sabha Election 2024 LIVE: छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के लिए तीन सीटों राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद के लिए हो रहे चुनाव में सुबह नौ बजे तक 15.42 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा 17.52 प्रतिशत वोटिंग कांकेर में हुई है।
कांकेर लोकसभा सीट
अंतागढ़ – 17.90 %
भानुप्रतापपुर – 21.00 %
डौंडी लोहारा – 18.19 %
गुड़रडेही – 14.50 %
कांकेर – 20.00 %
केशकाल – 20.57 %
संजारी बालोद – 15.41 %
सिहावा – 13.50 %
12 : NaN : 0 PM
Kanker Lok Sabha Election 2024 LIVE: कांकेर से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने गृह ग्राम हिमोड़ा में किया मतदान, उससे पहले की मंदिर में की पूजा अर्चना
Kanker Lok Sabha Election 2024 LIVE: कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने अपने गृह ग्राम हिमोड़ा में मतदान किया। भोजराज नाग ने मतदान से पहले गांव के शीतला मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे उसके बाद पत्नी और मां के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया।
12 : NaN : 0 PM
Lok Sabha Election Voting Phase 2 LIVE: शादी के जोड़े में एक साथ वोट डालने पहुंचे दूल्हा-दूल्हन, सेल्फी भी ली
Lok Sabha Election Voting Phase 2 LIVE:कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के ओड़ियाकला मतदान केंद्र में नव विवाहित वर-वधु एक साथ पहुंचे। रामेश्वर मरकाम ने मतदान किया और सेल्फी भी ली।
12 : NaN : 0 PM
CG Lok Sabha Election Voting LIVE: छत्तीसगढ़ में नौ बजे तक 15.42 प्रतिशत मतदान, कांकेर में सबसे अधिक 17.52 फीसद
Chhattisgarh Lok Sabha Election Voting LIVE: छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक 15.42 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा 17.52 प्रतिशत वोटिंग कांकेर में हुई है जबकि राजनांदगांव में 14.49 प्रतिशत और 14.33 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 21 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
12 : NaN : 0 PM
Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024 LIVE: दुल्हन ले जाने के पहले शोभित ने मतदान कर लोकतंत्र के प्रति निभाया कर्तव्य
Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024 LIVE: राजनांदगांव में भी मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। डोंगरगांव के ग्राम खरकटोला निवासी शोभित चंद्रवंशी बारात जाने के पहले मतदान केंद्र पहुंचकर वोट देकर लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाया।
12 : NaN : 0 PM
CG Lok Sabha Election Voting LIVE: मतदान के बाद कलेक्टर ने वोटर्स से पूछा, आइ वोटेड, डिड यू
CG Lok Sabha Chunav Voting LIVE: राजनांदगांव के कलेक्टर संजय अग्रवाल ने गुरूनानक स्कूल स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। मतदान के बाद कलेक्टर संजय अग्रवाल ने वोटरों को प्रेरित करने के लिए स्लोगन लिखे तख्ती लेकर फोटो खिंचवाई। तख्ती में लिखा था, मैंने मतदान किया, आपने किया क्या।
12 : NaN : 0 PM
CG Lok Sabha Election LIVE: राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल ने किया मतदान, मतदाताओं को प्रेरित भी किया
CG Lok Sabha Chunav LIVE: राजनांदगांव के कलेक्टर संजय अग्रवाल ने गुरूनानक स्कूल स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। कलेक्टर अग्रवाल ने मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित भी किया।
12 : NaN : 0 PM
Mahasamund Lok Sabha Chunav 2024 LIVE: महासमुंद की भाजपा उम्मीदवार ने डाला वोट
Mahasamund Lok Sabha Chunav 2024 LIVE: दूसरे में छत्तीसगढ़ की तीन सीटों में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान जारी है। यहां भाजपा उम्मीदवार रूपकुमारी चौधरी ने अपने गृहग्राम में मतदान किया। कांग्रेस उम्मीदवार ताम्रध्वज साहू मतदान नहीं कर पाएंगे, उनका नाम मतदाता सूची में दुर्ग संसदीय क्षेत्र में है। naidunia_image
12 : NaN : 0 PM
Kanker Lok Sabha Election 2024 LIVE: शादी से पहले मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंचा दूल्हा
Kanker Lok Sabha Election 2024 LIVE: छत्तीसगढ़ में तीन लोकसभा सीटों पर जारी मतदान के बीच बालोद जिले से एक अच्छी तस्वीर सामने आई है। यहां ग्राम पंचायत कचांदुर के मतदान केंद्र में एक दूल्हा मतदान के लिए पहुंचा। मतदान के बाद दूल्हे ने सभी मतदान के लिए प्रेरित भी किया।naidunia_image
12 : NaN : 0 PM
Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024 LIVE: मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने किया मतदान
Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024 LIVE: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान जारी है। शुक्रवार को राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में मोहला मानपुर के विधायक इंद्रशाह मंडावी ने अपने गृह ग्राम पानाबरस बूथ क्रमांक 151 प्राथमिक शाला पानाबरस में मतदान किया।naidunia_image
12 : NaN : 0 PM
Chhattisgarh Lok Sabha Election Voting LIVE: कवर्धा कलेक्टर ने किया मतदान, वोटरों से की अपील
Chhattisgarh Lok Sabha Election Voting LIVE: कवर्धा जिले के कलेक्टर जनमेजय महोबे ने अपनी पत्नी एवं माता जी एवं प्रशासनिक अधिकारियों तथा मतदाताओं के साथ आदर्श मतदान केंद्र गंगानगर में लाइन लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मतदान किया। उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि आज 26 अप्रैल की मतदान का दिन है और मतदान का समय सुबह 7 बजे शाम 6 बजे निर्धारित है। इस समय में अपने घरों निकले और अपने मतदान केंद्र पहुंचकर लोकतंत्र की इस महापर्व को सफल बनाए।
12 : NaN : 0 PM
Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024 LIVE: मोहला में EVM मशीन में आई तकनीकी दिक्कत
Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024 LIVE: राजनांदगांव के मोहला के शासकीय कन्या शाला स्थित मतदान केंद्र 102 में ईवीएम मशीन में तकनीकी दिक्कत की खबर आ रही है। जिसकी वजह से धीमी गति से मशीन चलने की समस्या आ रही है। एक मतदाता को वोट करने में पांच मिनट का समय लग रहा है। धीमे मतदान को लेकर मतदाता परेशान हो रहे हैं।naidunia_image
12 : NaN : 0 PM
Chhattisgarh Lok Sabha Election Voting LIVE: बालोद के 6 लाख 89 हजार वोटर करेंगे कांकेर सांसद का चुनाव
Chhattisgarh Lok Sabha Election Voting LIVE: लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों में मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है। बालोद जिले के 814 मतदान केंद्रों में 6 लाख 89 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।naidunia_image
12 : NaN : 0 PM
CG 2nd Phase Chunav 2024 Voting LIVE: मतदान के बाद सेल्फी लेने मची होड़
CG 2nd Phase Chunav 2024 Voting LIVE: राजनांदगांव में मतदान केंद्रों के बाहर सेल्फी केंद्र भी बनाए गए हैं, जहां मतदाता मतदान करने के बाद खुद की सेल्फी फोटो लेने से नहीं चूक रहे हैं। सेल्फी लेने मतदाताओं में होड़ मची हुई है।naidunia_image
12 : NaN : 0 PM
Chhattisgarh Lok Sabha Election Voting LIVE: CM साय की दूसरे चरण में वोटरों से की अपील
Chhattisgarh Lok Sabha Election Voting LIVE: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद के लोगों से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने बहुमूल्य वोट का इस्तेमाल करें।
12 : NaN : 0 PM
Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024 LIVE: राजनांदगांव में EVM खराब, सुधार में जुटे तकनीशियन
Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024 LIVE: राजनांदगांव के कमला कालेज स्थित बूथ क्रमांक 37 की ईवीएम में अचानक से खराबी आ गई। इसके चलते कुछ देर के लिए मतदान रुक गया। हालांकि तकनीकी टीम सुधार कार्य में जुट गई है। मतदाता कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।naidunia_image
12 : NaN : 0 PM
Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024 LIVE: पहले लगाया तिलक, फिर वोटरों को पहनाई माला
Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024 LIVE: राजनांदगांव में मतदान करने बुजुर्गों में जमकर उत्साह देखा जा रहा है। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के मतदान केंद्रों में वोट डालने पहुंचने वाले मतदाताओं को पहले तिलक लगाया गया, फिर फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया।naidunia_image
12 : NaN : 0 PM
Chhattisgarh Lok Sabha Election Voting LIVE: 89 वर्षीय बुजुर्ग ने किया मतदान, बने फर्स्ट वोटर
Chhattisgarh Lok Sabha Election Voting LIVE: गरियाबंद में सुबह 7 बजते ही मतदान शुरू हुआ। सिविल लाइन स्थित आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 271 में 89 वर्ष के बुजुर्ग रतनलाल साहू ने सबसे पहले मतदान किया। वहीं मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगी है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान करने मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं।naidunia_image
12 : NaN : 0 PM
Mahasamund Lok Sabha Chunav 2024 LIVE: महासमुंद में पोलिंग बूथों पर वोटरों की लंबी लाइन
Mahasamund Lok Sabha Chunav 2024 LIVE: महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग शुरू हो गया है। यहां मतदान के समय से पहली ही पोलिंग बूथों पर बड़ी संख्या में मतदाता कतार में खड़े नजर आए। धमतरी गोकुलपुर मतदान केंद्र में महिला, पुरुष और युवा वोटर मतदान करने के लिए सुबह 7 बजे से ही लंबी कतार में खड़े हैं। naidunia_image
12 : NaN : 0 PM
Kanker Lok Sabha Election 2024 LIVE: कांकेर में वोटरों की लंबी लाइन
Kanker Lok Sabha Election 2024 LIVE: छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों कांकेर, महासमुंद, राजनांदगांव पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। कांकेर लोकसभा क्षेत्र में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी लाइन लगी हुई है। वहीं, सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।naidunia_image
12 : NaN : 0 PM
Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024 LIVE: मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी, मतदान के लिए लगी लाइन
Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। शुक्रवार को मतदान शुरू होने के पहले मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद ईवीएम को लॉक किया गया। कुछ देर बाद मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। गंजपारा स्कूल के मतदान केंद्र में मॉक पोल की प्रक्रिया कर्मियों ने पूरी की।naidunia_image
12 : NaN : 0 PM
CG 2nd Phase Chunav 2024 Voting LIVE: मोहला मानपुर में वोटर दोपहर 3 बजे तक कर सकेंगे मतदान
CG 2nd Phase Chunav 2024 Voting LIVE: राजनांदगांव लोकसभा सीट के मोहला मानपुर में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गई है। यहां वोटिंग दोपहर 3 बजे तक मतदान होना है। गर्मी और धूप को देखते हुए वनांचल के मतदाता सुबह बूथ खुलने से पहले मतदान करने कतार में लग गए है। वनांचल के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह भी है।
12 : NaN : 0 PM
CG Lok Sabha Phase 2nd Election Voting मतदाता सुबह 6 बजे से पहले कतार में बैठे
naidunia_imageराजनांदगांव। मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर ब्लाक के ग्राम संबलपुर में मतदान करने उत्साहित मतदाता सुबह 6 बजे से पहले कतार में बैठ गए हैं।
12 : NaN : 0 PM
CG 2nd Phase Chunav 2024 Voting LIVE: राजनांदगांव के बाद महासमुंद सीट की चर्चा
CG 2nd Phase Chunav 2024 Voting LIVE: दूसरे फेज में राजनांदगांव के बाद जिस सीट की सबसे ज्यादा चर्चा है, वो है महासमुंद लोकसभा सीट। लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की ओर से महासमुंद सीट पर रूपकुमारी चौधरी को टिकट दिया गया है। यहां कांग्रेस ने पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को उम्मीदवार बनाया है।
12 : NaN : 0 PM
CG 2nd Phase Chunav 2024 Voting LIVE: दूसरे चरण में राजनांदगांव लोकसभा सीट सबसे चर्चित
CG 2nd Phase Chunav 2024 Voting LIVE: दूसरे चरण में जिस सीट की सबसे चर्चा है वो राजनांदगांव लोकसभा सीट है। यह सीट भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए अहम है। कांग्रेस के सामने इस सीट पर सेंध लगाने की तो वहीं भाजपा के सामने गढ़ बचाने की चुनौती है। राजनांदगांव सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद संतोष पांडेय और कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनावी मैदान में हैं। 2019 में ये सीट भाजपा के खाते में गई थी। यहां से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय को जीत मिली थी।
12 : NaN : 0 PM
CG Lok Sabha Election 2nd Phase Voting LIVE Updates: तीन लोकसभा सीटों पर 52 लाख 84 हजार 938 मतदाता करेंगे मतदान
CG Lok Sabha Election 2024 LIVE: दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ के 52.84 लाख वोटर तीन लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे। इन संसदीय क्षेत्रों के मतदाता राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा सीटों के लिए मतदान करेंगे। तीन लोकसभा सीटों के लिए अंतर्गत 24 विधानसभा क्षेत्रों में 222 सुरक्षा कंपनियां जिम्मेदारी संभालेंगी। 32907 मतदान कर्मी कुल 6567 मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं। 2019 के चुनाव के मुकाबले 2024 के चुनाव में वोटरों की संख्या सात प्रतिशत बढ़ी है।