raipur@khabarwala.news
बलरामपुर 26 अप्रैल 2024: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत अनुपस्थित श्रेणी अनिवार्य सेवा के मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए सुविधा केंद्र बनाए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01-सरगुजा अंतर्गत तृतीय चरण के मतदान के लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के संबंधित मतदाताओं के लिए मतदान करने हेतु पोस्टल वोटिंग सेंटर (पीव्हीसी) की स्थापना की गई है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में पोस्टल वोटिंग सेंटर अनिवार्य सेवा के मतदाताओं हेतु विधानसभा 06-प्रतापपुर के लिए संयुक्त जिला कार्यालय भवन के कक्ष क्रमांक 03 तथा 07-रामानुजगंज एवं 08-सामरी के लिए कक्ष क्रमांक 01 को पोस्टल वोटिंग सेंटर बनाया गया है, जिसमें अनिवार्य सेवा के मतदाता 30 अप्रैल से 2 मई 2024 तक प्रातः 09 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान कर सकेंगे।