प्रेक्षक प्रेम सिंह मीणा ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण…

raipur@khabarwala.news

कोरबा 24 अप्रैल 2024/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोरबा जिले के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आई.ए.एस. श्री प्रेम सिंह मीणा ने आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों की सुविधाओं एवं आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री दिनेश कुमार नाग एवं तहसीलदार श्री के. के. लहरे सहित संबंधित विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी, बूथ लेबल अधिकारी उपस्थित थे।

प्रेक्षक श्री मीणा ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरकोमा के मतदान केंद्र क्रमांक 92, 94, ग्राम पसरखेत के मतदान केंद्र क्रमांक 97, ग्राम कोलगा के मतदान केंद्र क्रमांक 40, ग्राम बासीन के मतदान केंद्र क्रमांक 37, ग्राम बरपाली के मतदान केंद्र क्रमांक 35, 36, ग्राम जिल्गा के मतदान केंद्र क्रमांक 105, 106, ग्राम कुदमुरा के मतदान केंद्र क्रमांक 107, 108, ग्राम तौलीपाली के मतदान केंद्र क्रमांक 103, ग्राम करतला के मतदान केंद्र क्रमांक 114, 115, ग्राम कोटमेर के मतदान केंद्र क्रमांक 117, ग्राम नोनबिर्रा के मतदान केंद्र क्रमांक 250, 251, ग्राम भैंसमा के मतदान केंद्र क्रमांक 127, 128, 129, ग्राम करमंदी के मतदान केंद्र क्रमांक 82, ग्राम गोढ़ी के मतदान केंद्र क्रमांक 83, 84 का अवलोकन किया। प्रेक्षक ने मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की जानकारी हेतु किए गये दीवार लेखन, दिव्यांग मतदाताओं हेतु बनाये गये रैम्प, शौचालय, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण कर केन्द्रों में आवश्यकतानुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *