raipur@khabarwala.news
रायपुर। गर्मी के पीक सीजन में एक बार फिर रेलवे ने कई रूटों पर ब्लाक घोषित किया है, इससे दर्जनों ट्रेनें रद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई हैं। वहीं सरोना और कुहारी सेक्शन को आटोमैटिक सिग्नल करने के लिए लगातार दो दिनों तक काम चलने से लोकल की 19 ट्रेनें प्रभावित हुईं।
इसी रेल लाइन पर राजनांदगांव-कलमना तीसरी लाइन का ब्लाक 27 से 30 अप्रैल तक रहेगा। नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेलवे लाइन को सालेकसा रेलवे स्टेशन से जोड़ने का काम होने से मुय हावड़ा-मुंबई रूट की इस लाइन की कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। कुछ गाड़ियों को रद एवं कुछ को गंतव्य से पहले समाप्त किया जाएगा।
रेलवे की ओर से यात्री सुविधाओं के लिए किया जा रहा विस्तार यात्रियों के लिए ही मुसीबत बनता जा रहा है। पिछले दिनों रेलवे ने रायपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर-दुर्ग सेक्शन में सरोना और कुम्हारी के मध्य आटोमेटिक सिग्नलिंग और अन्य अपग्रेडेशन कार्य के चलते 19 ट्रेनें रद की गई थी, इसके बाद अब एक बार फिर रेलवे ने कई लोकल,पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया है, जबकि कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला किया है। इसके चलते रोज यात्री परेशान हो रहे है।