26 अप्रैल से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत के ऊंचे पहाड़ों पर एक्टिव होगा, कई जिलों में बारिश और आंधी का प्रभाव…

raipur@khabarwala.news

नई दिल्ली: 26 अप्रैल से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत के ऊंचे पहाड़ों पर एक्टिव होगा। इसके प्रभाव से राजस्थान के 9 जिलों में बारिश और धूलभरी हवा चल सकती है। हालांकि इस सिस्टम का ज्यादा प्रभाव नहीं रहेगा, लेकिन तापमान कंट्रोल रह सकता है।

मौसम केन्द्र जयपुर ने मंगलवार को भी हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं के एरिया में धूलभरी हवा चलने और दोपहर बाद बादल छाने की संभावना जताई है।इन इलाकों में बारिश होने की संभावना बहुत कम है। इससे पहले सोमवार की देर शाम को इन इलाकों में हल्की धूलभरी हवा चली थी। हनुमानगढ़, गंगानगर के कुछ एरिया में हल्की बूंदाबांदी भी हुई थी।

राजस्थान में आ रहे बैक टू बैक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से तापमान सामान्य से नीचे है। चूरू में सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस नीचे था। इसी तरह अजमेर, बीकानेर, जयपुर में भी कल दिन का तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ।

राजस्थान में गर्मी की स्थिति देखें तो अभी पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी के एरिया में थोड़ी गर्मी है। अब भी दिन का तापमान सामान्य से नीचे है। कल सबसे ज्यादा गर्म दिन बाड़मेर में 39.4 डिग्री रहा। इसके बाद जालोर में तापमान 39 डिग्री रहा। धौलपुर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर में दिन का अधिकतम तापमान 38.9, फलोदी में 38.2 और गंगानगर में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

मध्य प्रदेश का मौसम एकदम से बदल गया है। पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सकुर्लेशन के साथ अलग अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के चलते अगले 3 दिनों तक मेघ गर्जन, बारिश और तेज हवा की संभावना जताई गई है। पिछले 24 घंटों में कई जिलों में तेज हवा, आंधी के साथ बारिश हुई। आज मंगलवार को 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

एमपी मौसम विभाग ने आज मंगलवार को खरगोन, धार, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट,नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा और पांढुर्णा जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर,बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, राजगढ़, हरदा, बुरहानपुर, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर और मैहर जिलों में कहीं-कहीं बारिश, तेज हवाओं के साथ वज्रपात की संभावना जताई है।इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल 25 अप्रैल तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। 26 अप्रैल को एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने का अनुमान है, जिसका ग्वालियर, जबलपुर भोपाल और इंदौर में असर देखने को मिलेगा। इस सिस्टम के असर से अप्रैल अंत तक बारिश जारी रहने का अनुमान है।

वर्तमान एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान के ऊपर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। इससे एक द्रोणिका भी संबद्ध है। दक्षिणी राजस्थान एवं उससे लगे उत्तरी गुजरात पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर उत्तरी ओडिशा तक भी एक द्रोणिका बनी हुई है। बंगाल की खाड़ी में एक प्रति चक्रवात भी बना हुआ है । दक्षिणी तेलंगाना के पास दो अलग-अलग दिशाओं से आ रही हवाओं का मिलन हो रहा है। इन सभी मौसम प्रणालियों और प्रति चक्रवात के कारण अरब सागर से लगातार नमी आने लगी है और प्रदेश में बादल, बारिश और हवाओं का दौर शुरू हो गया है।

मौसम केन्द्र जयपुर से जारी फोरकास्ट के मुताबिक, आज (मंगलवार) उत्तरी राजस्थान के हनुमानगढ़, चूरू, गंगानगर, झुंझुनूं के एरिया में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं धूलभरी हवा चल सकती है।

24 और 25 अप्रैल को राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहने से धूप रहेगी। इससे तापमान में एक से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है।

26 अप्रैल को एक नया वेदर सिस्टम फिर से एक्टिव होगा। इस सिस्टम के असर से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, झालावाड़, बारां, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ के अलावा उत्तर-पूर्वी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर के एरिया में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ इन एरिया में तेज धूलभरी हवा भी चल सकती है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *