www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोपहर की तपती धूप के साथ ही अब गर्म हवाओं के थपेड़े भी चलने शुरू हो गए हैं। दिन के तापमान के साथ ही रात के तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है।
हालांकि, मौसम विभाग ने आज से प्रदेश में अंधड़ और बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, अगले 3 से 4 दिनों तक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और बारिश होने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने का भी खतरा है।