इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल 2024 को,हनुमान जयंती पर बजरंग बली को लगाएं इन चीजों का भोग, प्रसन्न होंगे राम भक्त हनुमान…

www.khabarwala.news

schedule
2024-04-20 | 09:50h
update
2024-04-20 | 09:51h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल 2024 को,हनुमान जयंती पर बजरंग बली को लगाएं इन चीजों का भोग, प्रसन्न होंगे राम भक्त हनुमान…

raipur@khabarwala.news

Hanuman Jayanti: मान्यता है कि हनुमान जयंती के दिन विधि विधान से पवनपुत्र की पूजा अर्चना करने से जीवन के कष्टों का निवारण हो जाता है. हनुमान जयंती के दिन बजरंग बली की पूजा के बाद उन्हें उनके प्रिय चीजों का भोग लगाना चाहिए.

Advertisement

भक्तों के हर संकट को दूर करने वाले हनुमान जी (Lord Hanuman) को संकट मोचक कहा जाता है. इस साल 23 अप्रैल को देशभर में धूमधाम से हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) मनाई जाएगी. मान्यता है कि हनुमान जयंती के दिन विधि विधान से पवन पुत्र की पूजा अर्चना (Hanuman Puja) करने से जीवन के कष्टों का निवारण हो जाता है. मान्यता है कि प्रभु को उनका प्रिय भोग अर्पित करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं. हनुमान जयंती के दिन बजरंग बली (Ram bhakt Hauman) की पूजा के दौरान उन्हें उनके प्रिय चीजों का भोग लगाना चाहिए. आइए जानते हैं हनुमान जी के प्रिय भोग और उसकी रेसिपी.

हनुमान जी के प्रिय भोग (Bhog for Lord Hanuman)

बजरंग बली को भोग में कुछ खास चीजें अत्यंत प्रिय हैं. उन्हें लड्‌डू, पंचमेवा, इमरती या जिलेबी, बूंदी और पान का बीड़ा भोग के रूप में अर्पित करना चाहिए. इन चीजों को भोग में चढ़ाने से पवनपुत्र अत्यंत प्रसन्न होते हैं, ऐसी मान्यता है. गुड़ और चने का भोग भी हनुमान जी को प्रिय हैं.

हनुमान जी के प्रिय भोग बूंदी की रेसिपी (Bundi Bhog Recipe for Lord Hanuman)

हनुमान जी के प्रिय भोग बूंदी बनाने के लिए एक बर्तन में बेसन, पानी, दही और बेकिंग सोडा डालकर गाढ़ा घोल बना तैयार करें. इस घोल को 2-4 घंटे के लिए रखें. इस समय बूंदी में डालने के लिए गाढ़ी चाशनी तैयार करें. इसके बाद कड़ाही में घी गर्म करें और बूंदी मेकर में घोल डाल कर बूंदी तैयार कर लें. तैयार बूंदी को चाशनी में डाल दें. बूंदी के अच्छे से चाशनी में डूब जाने पर बजरंगबली को बूंदी का भोग लगाएं.

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
18.11.2024 - 10:04:41
Privacy-Data & cookie usage: