raipur@khabarwala.news
दुर्ग 19 अप्रैल 2024: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में भिलाई के सेक्टर 02 फुटबॉल मैदान में 18 अप्रैल की संध्या 7 बजे फ्रेंडली फुटबॉल मैच आयोजित की गई। मतदाता जागरूकता के अंतर्गत फ्ल्ड लाईट में खेेले गए रोमांचक मैच में आईजी, एसपी, भिलाई व दुर्ग निगम आयुक्त, जिला पंचायत सीईओ को मैदान में सधे हुए खिलाड़ियों की तरह खेलता देख दर्शकों ने तालियां से उनका उत्साहवर्धन करते रहे। मैच के समाप्ति पर कलेक्टर ने टीम के कप्तान तथा सदस्यों को पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री चौधरी के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं नगर निगम भिलाई के सहयोग से सेक्टर 02 राजेश पटेल स्मृति फुटबॉल मैदान में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत एक दिवसीय फ्रेंडली फुटबॉल मैच मतदान के नाम खेला गया। मैच का शुभारंभ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने फुटबॉल पर किक मार कर किए। इसके पूर्व उन्होंने मैदान के बीच में कतार में खड़े भिलाई निगम अधिकारी इलेवन एवं जिला प्रशासन अधिकारी इलेवन के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस किये। 20 मिनट तक मैदान में फुटबॉल लेकर दोनों टीम एक दूसरे को छकाते रहे और पहला गोल जिला प्रशासन की टीम ने किया तो मैदान के चारों ओर बैठे दर्शकों ने तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साहर्वधन करते रहे।
मैच में आईजी श्री रामगोपाल गर्ग, एसपी श्री जितेन्द्र शुक्ला, आयुक्त निगम भिलाई श्री देवेश कुमार ध्रुव, जिला पंचायत सीईओ श्री अश्वनी कुमार देवांगन, दुर्ग निगम आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर, अपर आयुक्त श्री अशोक द्विवेदी मैदान में जिस तरह से खेल रहे थे, उसे देख कर दर्शक दीर्घा में बैठे अधिकारी-कर्मचारी तथा नागरिकों ने प्रशंसा में ताली बजाकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किये। दूसरा मैच बीएमवाय चरौदा एवं अधिकारी इलेवन के बीच खेला गया। कार्यक्रम को सफल बनाने नगर पालिक निगम भिलाई के अधिकारी कर्मचारी के साथ ही सहायक संचालक खेल युवा कल्याण विभाग दुर्ग के कोच तथा रेफरी, जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहे। मैदान के चारों ओर युवा खिलाड़ी तथा बच्चे मतदाता जागरूकता अभियान के बैनर पोस्टर दिखा कर 7 मई को मतदान अवश्य करने की अपील करते रहे।