वर्ष 2022, 2023 एवं 2024 में थाना अर्जुनी एवं थाना भखारा, जिला धमतरी क्षेत्रान्तर्गत लगातार हुए 06 चोरियों का खुलासा…

www.khabarwala.news

schedule
2024-04-12 | 14:28h
update
2024-04-12 | 14:28h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
वर्ष 2022, 2023 एवं 2024 में थाना अर्जुनी एवं थाना भखारा, जिला धमतरी क्षेत्रान्तर्गत लगातार हुए 06 चोरियों का खुलासा…

raipur@khabarwala.news

पड़ोसी ग्राम का ही निकला चोरी का आरोपी

08 आरोपी सहित एवं एक विधि से संघर्षरत् बालक, चोरी की संपत्ति खरीदने वाले सोनार एवं चावल खरीदने वाले दुकानदार गिरफ्तार

*आरोपीगण गांव के सुने मकान को रेकी कर घटना को देते थे अंजाम* 

*सोना कुल वजनी 44.65 ग्राम, चांदी वजनी 748.12 ग्राम के जेवरात, लेपटॉप, नगदी रकम, 11 बोरा चावल, घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल, 02 नग मोबाईल सेट, आलाजरब सहित कुल कीमती 3,45,720/- रू. किया गया बरामद*

*सायबर सेल, थाना अर्जुनी एव थाना भखारा द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही*

झानू नागेश /धमतरी: धमतरी जिला के देहात क्षेत्रों में रात्रि में सुने मकानो में हो रही चोरी को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा अज्ञात आरोपी को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।

जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुशील नायक, श्री अभिषेक सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री नेहा पवार के मार्गदशन में अज्ञात चोरो को पकड़ने के लिए सायबर सेल, थाना अर्जुनी, थाना भखारा को निर्देशित किया गया था।

प्रकरण की पतासाजी दौरान दिनांक 11.04.2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि सदर बाजार धमतरी में 02 व्यक्ति सोना-चांदी बेचने ग्राहक तलाश कर रहा है। इस सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर दोना व्यक्तियो को पकड़ा गया। जिन्होने अपना नाम 01. कमलेश साहू पिता ललित साहू उम्र 19 वर्ष निवासी कुर्रा, 02. साहिल यादव पिता सुभाष यादव उम्र 22 वर्ष निवासी कुर्रा का होना बताया, जिनके पास रखे सोने-चांदी के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 03-04.04.2024 की दरम्यानी रात्रि को अपने अन्य दो साथी कुशल यादव पिता अनुज यादव उम्र 22 वर्ष निवासी कुर्रा एवं 01 विधि से संघर्षरत् बालक के साथ ग्राम तरसीवा के एक सुने मकान से 01. एक सोने का गुलबंद 02. एक जोड़ी सोने का झुमका 03. दो जोड़ी सोने का आईरिंग 04. एक जोड़ी सोने का बाली 05. दो नग सोने का नथनी, 06. एक नग सोने का लॉकेट 07. तीन जोड़ी चांदी का पायल 08. पीतल का हनुमान जी, कुबेरजी का मुर्ति एवं नगदी रकम 20,000/- रूपये को चोरी करना बताया गया।

Advertisement

इसी प्रकार देहात क्षेत्रों में हुए चोरियो के बारे मे कड़ाई से पुछताछ करने पर बताया कि दिनांक 27.07.2023 के दिन में प्रार्थी दुलेश्वर साहू ग्राम गातापार थाना भखारा के सुने मकान में आरोपी कमलेश साहू, राहुल यादव एवं साहिल यादव के साथ सुने मकान के दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर 01. दो सोने का मंगलसूत्र 14 नग सोने का गेहूँ दाना लगा हुआ 02. तीन नग सोने का लॉकेट 03. दो जोड़ी सोने का टॉप्स 04. तीन नग चांदी का पायल 05. एक चांदी का करधन 06. एक नग चांदी का चाबी गुच्छा एवं नगदी रकम 5,000/- रूपये

को चोरी करना बताया। दिनांक 17-18.02.2024 प्रार्थी रूपराम साहू निवासी ग्राम भेण्ड्रा के सुने मकान में आरोपी कमलेश साहू, राहुल यादव दोनो ग्राम पंचायत भवन का तोड़कर भवन में रखे 01 नग लेपटॉप एवं नगदी रकम 1500 रूपये को चोरी करना बताये। दिनांक 23-24.09.2023 की दरम्यानी में ग्राम रीवागहन के शासकीय उचित मुल्य की दुकान से आरोपी कमलेश साहू एवं साहिल के दोनो दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे 11 कट्टा चावल को चोरी करना बताये।

दिनांक 06-07.04.2023 की दरम्यानी रात्रि में राज्य ग्रामीण बैंक शाखा तरवीसा धमतरी में आरोपी राहुल यादव, कुशल यादव, लेमन कुमार यादव, देवनारायण साहू के साथ सभी बैंक में चोरी करने के नियत से बैंक का तालातोड़ तिजउरी को उखाड़ने का प्रयास करना स्वीकार किये है। आरोपियों द्वारा ग्राम कुर्रा, ग्राम गातापार से चोरी किये गये सोने-चांदी जेवरात को सदर बाजार स्थित रविन्द्र कुमार-रूपेन्द्र कुमार ज्वेलर्स में कुल 1,45,000/- रूपये बेचना स्वीकार किये है। ग्राम रीवागहन के शासकीय उचित मुल्य की दुकान से 11 बोरा चोरी किये गये चावल को कोर्रा के पूजा किराना दुकान में 11,000/- में बेचे थे, चोरी की रकम एवं बिकी किये गये जेवरात एवं चावल के रकम को आपस में बटवारा कर खाने-पीने में खर्च कर दिये है। जिसे सोनार एवं दुकानदार के कब्जे से जप्त कर गिरफ्तार किया गया है।

 

आरोपियों एवं सोनार के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात, लेपटॉप, चावल खरीदने वाले दुकानदार से 11 बोरा चावल जप्त किया गया है एवं घटना में प्रयुक्त हीरो होण्डा एचएफ डिलक्स वाहन क्रमांक सीजी 05 एन 3995, होण्डा ड्रीम सीजी 05 यू 2355, 02 नग मोबाईल सेट, नगदी रकम 10,000/- रू. जुमला कीमती 3,45,720/- रू. को जप्त कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

 

*नाम आरोपीगण*

 

*01*. कमलेश कुमार साहू पिता ललित राम साहू उम्र 19 वर्ष निवासी बजरंग चौक कुर्रा, थाना भखारा, जिला धमतरी

 

*02*. साहिल कुमार यादव पिता सुभाष यादव उम्र 22 वर्ष सा. इंदिरा निवास के पास ग्राम कुर्रा थाना भखारा, जिला धमतरी

 

*03*. राहुल यादव पिता यशवंत यादव उम्र 25 वर्ष सा. भाठापारा चौक ग्राम कुर्रा थाना भखारा जिला धमतरी

 

*04*. एक विधि से संघर्षरत बालक

 

*01*. अनिल सोनी पिता शंकर लाल सोनी उम्र 70 वर्ष सा. सदर उत्तर वार्ड धमतरी, जिला धमतरी *(चोरी का सोना खरीदने वाला सोनार -:रविन्द्र कुमार-रूपेन्द्र कुमार ज्वैलर्स सदर बाजार धमतरी)*

 

*05*. कुशल यादव पिता अनुज यादव उम्र 19 वर्ष सा. भांठापारा चौक ग्राम कुर्रा थाना भखारा, जिला धमतरी

 

*06*. लेमन कुमार यादव पिता देवानंद यादव उम्र 30 वर्ष सा. साहड़ा चौक ग्राम रांवा थाना अर्जुनी, जिला धमतरी

 

*02*. खिलेन्द्र साहू पिता चरण लाल साहू उम्र 38 वर्ष सा. बाजार चौक ग्राम कोर्रा थाना भखारा जिला धमतरी *(चावल खरीददार ग्राम कोर्रा धमतरी)*

 

*जप्त संपत्ति*

*01*. सोने का डल्ला 20.45 ग्राम कीमती 1,02,250/- रूपये

 

*02*. चांदी का डल्ला 391 ग्राम कीमती 23,460/- रूपये

 

*03*. एक सोने का गुलबंद 15.10 ग्राम कीमती 75,500 /- रूपये

 

*04*. एक सोने का मंगलसूत्र गेहूँ दाना पत्ती सहित 1.80 ग्राम कीमती 9150/- रूपये

 

*05*. एक जोड़ी सोने का झुमका 4.80 ग्राम कीमती 24.450/- रूपये

 

*06*. एक जोड़ी सोने का इयररिंक 2.50 ग्राम कीमती 12,500/-रूपये

 

*07*. दो जोड़ी छोटा-बड़ा चांदी का पायल 196.420 ग्राम कीमती 11,770/-रूपये

 

*08*. एक नग चांदी का करधन 160.70 ग्राम कीमती 9640/- रूपये

 

*09*. दो नग तांबा का सिक्का

 

*10*. एक नग लेपटॉप डेल कंपनी का कीमती 15000/- रूपये

 

*11*. दो नग घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, 02 नग मोबाईल सेट, लोहे का सब्बल एवं पेंचिस कीमती 41,000/- रूपये

 

*12*. 11 कट्टा चावल कीमती 11,000/- रूपये

 

*13*. नगदी रकम 10,000/- रूपये जुमला कीमती 3,45,720/- रूपये

 

*अपराध धारा के तहत् किया गया गिरफ्तार* :-

 

(1)थाना अर्जुनी धमतरी के ए.पी.के. 132/24, धारा 457, 3801 भादवि 120/23 धारा 457, 380, 511 भादवि

 

(2) थाना भखारा के एप. क. 118/22,, 202/23, 37/24 धारा 457, 380 भादवि.149/23 धारा 454, 380 भादवि.चोरी किये गये स्थान :-

 

(1) थाना अर्जुनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तरसींवा प्रार्थी चन्द्र साहू का मकान एवं राज्य ग्रामीण बैंक शाखा

तरवीसा, जिला धमतरी

 

(2) थाना भखारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गातापार के दुलेश्वर साहू ग्राम कुर्रा के अमित पाठक के सुने मकान ग्राम

रींवागहन के शासकीय उचित मुल्य की दुकान

ग्राम भेड्रा पंचायत भवन

उक्त आरोपियों को पकड़ने में सायबर सेल टेक्निकल के प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे, थाना प्रभारी अर्जुनी राजेश मरई,थाना प्रभारी भखारा निरी.एल.आर. ठाकुर ,साइबर सेल से प्रआर. देवेन्द्र राजपूत, लोकेश नेताम, आरक्षक योगेश नाग, कमल जोशी, वीरेन्द्र सोनकर, मुकेश मिश्रा, कृष्ण पाटिल, आनंद कटकवार, युवराज ठाकुर, योगेश ध्रुव, मनोज साहू, दीपक साहू,धीरज डडसेना, फनेश साहू, विकास द्विवेदी, गोपाल चन्द्राकर, किशोर देशमुख एवं थाना भखारा से आर. हरिशंकर सिन्हा एवं अर्जुनी स्टॉफ आर. राजेश साहू, खेमू हिरवानी की महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
13.11.2024 - 16:06:02
Privacy-Data & cookie usage: