raipur@khabarwala.news
राजनांदगांव 12 अप्रैल 2024।लोकसभा निर्वाचन 2024 के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी कुल 4 जिले आते हैं। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र अंतर्राज्यीय सीमा से लगा हुआ है। जिसमें मध्यप्रदेश का डिन्डोरी, मण्डला व बालाघाट जिला तथा महाराष्ट्र का गोंदिया व गढ़चिरौली जिला आता है। इसी तरह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव से गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, बेमेतरा, दुर्ग, बालोद, उत्तर बस्तर कांकेर जिला सीमा में लगा हुआ है।
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव में अधिसूचना का प्रकाशन गुरूवार 28 मार्च 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि गुरूवार 4 अप्रैल 2024 को अपरान्ह 3 बजे तक, नामांकन पत्रों की संवीक्षा शुक्रवार 5 अप्रैल 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि सोमवार 8 अप्रैल 2024 अपरान्ह 3 बजे तक थी। मतदान शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को संपन्न होगा। पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक एवं मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संपन्न होगा। मतगणना मंगलवार 4 जून 2024 को होगी। वहीं गुरूवार 6 जून 2024 को तिथि जिसके पूर्व निर्वाचन संपन्न होगा।
मतदान केन्द्र
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्र आते हंै। जिसमें मतदान केन्द्रों की संख्या 2330 है। जिसमें 2329 मतदान केन्द्र तथा 1 सहायक मतदान केन्द्र है। शहरी क्षेत्रों में 293 मतदान केन्द्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 2037 मतदान केन्द्र है। कबीरधाम जिला में 803 मतदान केन्द्र है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पंडरिया अंतर्गत 393 मतदान केन्द्र एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा अंतर्गत 410 मतदान केन्द्र व 1 सहायक मतदान केन्द है। जिसमें शहरी क्षेत्रों में 78 मतदान केन्द्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 726 मतदान केन्द्र स्थित है। खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला में 380 मतदान केन्द्र है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ अंतर्गत 283 मतदान केन्द्र एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत 97 मतदान केन्द्र है। जिसमें शहरी क्षेत्र में 37 मतदान केन्द्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में 343 मतदान केन्द्र स्थित है। राजनांदगांव जिला में 840 मतदान केन्द्र है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत173 मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत 223 मतदान के्रन्द्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत 252 मतदान केन्द्र एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत 192 मतदान केन्द्र है। शहरी क्षेत्रों में 170 मतदान केन्द्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 298 मतदान केन्द्र स्थित है। मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिला में 306 मतदान केन्द्र है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत 69 मतदान केन्द्र एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78-मोहला-मानपुर (अनुसूचित जनजाति) अंतर्गत 237 मतदान केन्द्र है। शहरी क्षेत्रों में 8 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 298 मतदान केन्द्र स्थित है।
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत कुल आदर्श मतदान केन्द्र की संख्या 16, महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केन्द्र की संख्या 83, युवा कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केन्द्रों की संख्या 40 तथा दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केन्द्रों की संख्या 8 है। कबीरधाम जिला अंतर्गत कुल आदर्श मतदान केन्द्र की संख्या 4, महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केन्द्र की संख्या 20, युवा कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केन्द्रों की संख्या 10 तथा दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केन्द्रों की संख्या 2 है। खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला अंतर्गत कुल आदर्श मतदान केन्द्र की संख्या 2, महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केन्द्र की संख्या 13, युवा कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केन्द्रों की संख्या 5 तथा दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केन्द्रों की संख्या 1 है। राजनांदगांव जिला अंतर्गत कुल आदर्श मतदान केन्द्र की संख्या 8, महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केन्द्र की संख्या 40, युवा कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केन्द्रों की संख्या 20 तथा दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केन्द्रों की संख्या 4 है। मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिला अंतर्गत कुल आदर्श मतदान केन्द्र की संख्या 2, महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केन्द्र की संख्या 10, युवा कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केन्द्रों की संख्या 5 तथा दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केन्द्रों की संख्या 1 है।
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 2329 तथा 1 सहायक मतदान केन्द्र, संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 339, पी-1 मतदान केन्द्रों की संख्या 2329+1 एवं 1124 मतदान केन्द्रों में वेब-कास्टिंग की योजना बनाई गई है। कबीरधाम जिला अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 803 तथा 1 सहायक मतदान केन्द्र, संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 11, पी-1 मतदान केन्द्रों की संख्या 803+1 एवं 402 मतदान केन्द्रों में वेब-कास्टिंग की योजना बनाई गई है। खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 380, संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 4, पी-1 मतदान केन्द्रों की संख्या 380 एवं 190 मतदान केन्द्रों में वेब-कास्टिंग की योजना बनाई गई है। राजनांदगांव जिला अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 840, संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 316, पी-1 मतदान केन्द्रों की संख्या 840 एवं 430 मतदान केन्द्रों में वेब-कास्टिंग की योजना बनाई गई है। मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिला अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 306, संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 8, पी-1 मतदान केन्द्रों की संख्या 306 एवं 102 मतदान केन्द्रों में वेब-कास्टिंग की योजना बनाई गई है।
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इसके तहत मतदान केन्द्रों की संख्या 2329 तथा 1 सहायक मतदान केन्द्र है। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 18 लाख 69 हजार 229 है। इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 29 हजार 679 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 38 हजार 334, अन्य मतदाताओं की संख्या 8 तथा सेवा मतदाताओं की संख्या 1208 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पंडरिया में मतदान केन्द्रों की संख्या 393, कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 18 हजार 803 है। इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 59 हजार 236 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 59 हजार 495 तथा सेवा मतदाताओं की संख्या 72 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा में मतदान केन्द्रों की संख्या 410 एवं 1 सहायक मतदान केन्द्र है। इसमें कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 34 हजार 770 है। इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 66 हजार 117 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 68 हजार 588, अन्य मतदाताओं की संख्या 2 तथा सेवा मतदाताओं की संख्या 63 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ में मतदान केन्द्रों की संख्या 283 एवं कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 22 हजार 447 है। इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 11 हजार 304 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 11 हजार 54 तथा सेवा मतदाताओं की संख्या 89 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) में मतदान केन्द्रों की संख्या 270 एवं कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 11 हजार 373 है। इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 6 हजार 260 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 4 हजार 922, अन्य मतदाताओं की संख्या 3 तथा सेवा मतदाताओं की संख्या 188 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव में मतदान केन्द्रों की संख्या 223 एवं कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 14 हजार 98 है। इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 4 हजार 808 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 9 हजार 36 अन्य मतदाताओं की संख्या 2 तथा सेवा मतदाताओं की संख्या 252 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव में मतदान केन्द्रों की संख्या 252 तथा कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 4 हजार 742 है। इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 2 हजार 793 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 1 हजार 727, अन्य मतदाताओं की संख्या 1 तथा सेवा मतदाताओं की संख्या 221 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी में मतदान केन्द्रों की संख्या 261 एवं कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 92 हजार 558 है। इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 95 हजार 570 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 96 हजार 808 तथा सेवा मतदाताओं की संख्या 180 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78-मोहला-मानपुर में मतदान केन्द्रों की संख्या 237 एवं कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 70 हजार 438 है। इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 83 हजार 591 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 86 हजार 704 तथा सेवा मतदाताओं की संख्या 143 है।
ईव्हीएम एवं वीवीपेट
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत निर्वाचन में प्रयोग किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है तथा जिसकी शत प्रतिशत एफएलसी भी हो गई है। कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई, राजनांदगांव एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिलों में कुल 4864 बीयू, 3132 सीयू एवं 3572 वीवीपेट उपलब्ध है। कबीरधाम जिले में 1480 बीयू, 1048 सीयू एवं 1241 वीवीपेट उपलब्ध है। खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले में 604 बीयू, 411 सीयू एवं 409 वीवीपेट उपलब्ध है। राजनांदगांव जिले में 2418 बीयू, 1330 सीयू एवं 1579 वीवीपेट उपलब्ध है। मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले में 362 बीयू, 343 सीयू एवं 343 वीवीपेट उपलब्ध है।
ईव्हीएम का प्रथम रेण्डामाईजेशन 27 मार्च 2024 को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया और विधानसभावार चयनित मशीनों की सूची उन्हें प्रदाय किया गया। ईव्हीएम का द्वितीय रेण्डामाईजेशन 15 अप्रैल 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में अभ्यर्थियों की उपस्थित में प्रेक्षक के समक्ष रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा किया जाएगा तथा मतदान केन्द्रवार चयनित मशीनों की सूची अभ्यर्थियों को प्रदाय किया जायेगा। छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कॉर्पोरेशन बसंतपुर कैम्पस राजनांदगांव स्थित स्ट्रांग रूम में मतदान केन्द्रवार ईव्हीएम व वीवीपैट को जमाने का काम 16 अप्रैल 2024 को किया जायेगा। मशीनों की कमीशनिंग 18 अप्रैल 2024 को पूर्वान्ह 10 बजे से किया जाएगा।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुगम संचालन के लिए निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी व कर्मचारियों को विभिन्न निर्वाचन संबंधी गतिविधियों का प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण केन्द्र बनाया गया है। कबीरधाम जिला अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय सिग्नल चौक कवर्धा व स्वामी करपात्री जी हाई सेकेण्डरी स्कूल कवर्धा, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़़, राजनांदगांव जिला अंतर्गत ठाकुर प्यारे लाल नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव, गुरूनानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव, सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव, महारानी लक्ष्मीबाई आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव तथा मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिला में कन्या शिक्षा परिसर अम्बागढ़ चौकी को प्रशिक्षण केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह कबीरधाम जिले में आदर्श कृषि उपज मंडी समिति तालपुर कवर्धा, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले में छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग पिपरिया खैरागढ़, राजनांदगांव जिले में छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाऊसिंग बसंतपुर कैम्प राजनांदगांव तथा मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले में शासकीय लाल श्याम साह कॉलेज मोहला को डिस्पेंच सेंटर, रिसिव सेंटर, स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग सेंटर बनाया गया है। ईव्हीएम व वीवीपैट एवं मतदान सामग्री का वितरण 25 अप्रैल 2024 को पूर्वान्ह 7 बजे से संबंधित जिले के विधानसभा हेतु नियत स्थल पर किया जाएगा। मतदान उपरांत सामग्री वितरण स्थल पर ही नियत काउण्टर पर जमा ली जाएगी। मतगणना 4 जून 2024 को आयोग द्वारा निर्धारित समय पर विधानसभावार नियम गणना स्थलों पर की जाएगी।
आदर्श आचरण संहिता
लोकसभा निर्वाचन 2024 कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के सम्पूर्ण क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील कर दी गई है। आदर्श आचरण संहिता का प्रभाव 6 जून 2024 तक रहेगा। प्रचार प्रसार हेतु धार्मिक स्थलों का उपयोग नहीं किया जायेगा। प्रचार प्रसार की समयावधि सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे के बीच ही होगी। शासकीय व सार्वजनिक स्थलों का उपयोग सक्षम अधिकारी की अनुमति से किया जा सकेगा। धारा 144 सम्पूर्ण लोकसभा क्षेत्र में प्रभावशील है। बिना अनुमति के कोई निजी, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक अथवा राजनीतिक कार्यक्रम जिसमें 5 से अधिक व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना हो, नहीं हो सकेंगे। छूट प्राप्त व्यक्ति अथवा संस्था को छोड़कर अन्य कोई भी अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं चलेगें। ध्वनि विस्तार यत्रों का उपयोग उच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अधीन सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति से ही कर सकेंगे। राजनीतिक दल अथवा अभ्यर्थी प्रचार-प्रसार हेतु अस्थाई कार्यालय खोलने, वाहनों का उपयोग करने, सभा, रैली इत्यादि करने सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त करेंगे। मतदान की समाप्ति के समय से 48 घण्टे पहले ऐसे सभी व्यक्ति जो लोकसभा क्षेत्र के निवासी मतदाता, अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता अथवा जो राजनीतिक कार्य से भिन्न अन्य सामाजिक, व्यवसायिक कार्यों से क्षेत्र में है, को छोड़कर अन्य सभी व्यक्तियों को लोकसभा क्षेत्र छोड़कर जाना होगा।
मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी कमेटी)
राज्य एवं जिला स्तर पर मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति राजनैतिक विज्ञापनों का प्रमाणन करेगी। लोकसभा स्तर पर भी एमसीएमसी कमेटी गठित की गई है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी माध्यम जैसे टीवी चैनल, केबल टीवी चैनल, रेडियो (निजी एफएम, रेडियो सहित), ई-समाचार पत्र, बल्क एसएमएस/ वाईस मैसेज, सार्वजनिक स्थलों पर दृश्य-श्रव्य माध्यम, सोशल मीडिया, वेब पेज पर राजनीतिक विज्ञापन प्रसारण से पूर्व एमसीएमसी कमेटी से क्रमश: राजनीतिक दल एवं अभ्यर्थी अनुमति लेंगे। निर्वाचन संबंधी किसी विज्ञापन, पोस्टर, पर्चे या किसी अन्य अभिलेख पर उसके प्रकाशक एवं मुद्रक का नाम, पता एवं मुद्रित प्रतियों की संख्या छपा होना आवश्यक है। मतदान समाप्ति के समय से 48 घण्टे पूर्व की अवधि में प्रकाशित किये जाने वाले सभी प्रिंट अथवा इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन आवश्यक है।
विभिन्न अनुमति
सभा, सभा एवं लाउडस्पीकर, अस्थाई पार्टी कार्यालय खोलना, रैली, नुक्कड़ सभा, लाउडस्पीकर, एअर बैलून हेतु अनुमति संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए संबंधित सहायक रिटर्निंग आफिसर देगें। हेलीकॉप्टर, हेलीपेड, पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारी हेतु जिले में एक वाहन, जिले के भीतर प्रचार प्रसार हेतु वाहन की अनुमति संबंधित जिले हेतु संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी देंगे। सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र हेतु वाहनों की अनुमति रिटर्निंग आफिसर द्वारा जारी किया जायेगा। मतदान समाप्ति से 48 घण्टे पूर्व की अवधि हेतु अभ्यर्थी उनके निर्वाचन अभिकर्ता हेतु संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण हेतु एक-एक तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु एक-एक वाहन के उपयोग की अनुमति उनके आवेदन पर दी जायेगी। अस्थाई कार्यालय खोले जाने की अनुमति इस शर्त के साथ होगी कि वहा 4*8 फीट का एक बैनर अथवा फ्लैक्स, 2 झण्डे, एक टेबल, 5 कुर्सी के साथ एक समय में 5 से अधिक व्यक्तियों के बैठने की अनुमति नहीं होगी।
आईटी एप्लीकेशन
सी-विजिल के माध्यम से निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता उल्लंघन के मामलों की शिकायत फोटोग्राफ, वीडियो एवं ऑडियो क्लिप के माध्यम से किया जा सकता है। सी-विजिल एप्लीकेशन लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान कार्यशील रहेगा। सी-विजिल एप्लीकेशन आम नागरिकों के लिए गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है। वोटर हेल्पलाइन ऐप की सहायता से मतदाता, मतदाता सूची में अपना नाम खोजने, मतदाता पंजीकरण और संशोधन के लिए फॉर्म जमा करने, डिजिटल फोटो मतदाता पर्ची डाउनलोड करने, शिकायत करने, निर्वाचन लडऩे वाले उम्मीदवारों के बारे में विवरण खोजने का कार्य आसानी से कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन आम नागरिकों के लिए गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है। रैली, सभा, जुलूस, वाहन, अस्थाई कार्यालय, ध्वनि विस्तार यंत्र, हेलीकॉप्टर इत्यादि की अनुमति सुविधा एप्प या https://suvidha.eci.gov.in/pc/public/login में ऑनलाईन आवेदन कर प्राप्त किया जा सकता है। affidavit.eci.gov.in पोर्टल से अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गये शपथ पत्र का अवलोकन किया जा सकता है।
व्यय लेखा
सभी अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय के उद्देश्य से एक पृथक बैंक खाता रखना अनिवार्य है। निर्वाचन के दौरान सभी प्रकार के व्यय इसी खाते से किये जायेगें। अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन व्यय हेतु प्राप्त किये जाने वाली राशि तथा व्यय किये जाने वाली राशि का हिसाब किताब इसी खाते से किया जाना होगा। एक व्यक्ति अथवा संस्था को पूरे निर्वाचन के दौरान एक विषय पर 10 हजार रूपए से अधिक का नगद भुगतान नहीं किया जाएगा। सभी प्रकार के लेन-देन इस खाते से चेक, ड्रॉफ्ट, बैंक ट्रांसफर अथवा यूपीआई के माध्यम से किया जाना चाहिए। सभी प्रकार के आय-व्यय का विवरण लेखा संधारण पंजी में दर्ज करना अनिवार्य होगा। लेखा पंजी की जांच प्रत्येक अभ्यर्थी को तीन बार लेखा दल से कराना अनिवार्य है। जिसके लिए 12 अप्रैल , 18 अप्रैल एवं 23 अप्रैल 2024 नियत किया गया है। इन तिथियों पर अभ्यर्थी अथवा उनके अभिकर्ता लेखा पंजी के साथ कलेक्टर कार्यालय राजनांदगांव में लेखा दल के समक्ष उपस्थित होकर लेखा जांच करायेंगे।
प्रतिबंधात्मक आदेश
निर्वाचन की घोषणा के दिन से निर्वाचन की समाप्ति तक सम्पूर्ण जिले में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश, कोलाहल नियत्रंण अधिनियम के तहत ध्वनि विस्तार यंत्रों के सक्षम अधिकारी की अनुमति से उपयोग, विश्राम गृहों के उपयोग, राजनीतिक पदाधिकारियों से वाहन वापसी, शस्त्र जमा करने हेतु आदेश, आदर्श आचरण संहिता लागू किये जाने संबंधी आदेश, छत्तीसगढ़ संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 के तहत आदेश, सरकारी धन के दुरूपयोग पर रोक, मंत्री, विधायकों, अध्यक्ष, सदस्य को सहायता हेतु उपलब्ध कराये गये लिपकीय सुविधा व शासकीय कर्मचारी के संलग्नीकरण को वापस लिये जाने संबंधी आदेश, पोस्टर पम्पलेट के मुद्रण का निर्बंधन आदेश जारी किये गये हैं। जिसका पालन सर्व संबंधितों को करने हेतु निर्देशित किया गया है।
लोकसभा निर्वाचन के दौरान निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों को प्ररूप 7क की प्रति, निर्वाचन व्यय लेखे के संधारण हेतु पंजी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का सारसंग्रह, फॉर्मेट सी-3 (शपथ पत्र में अपराध उल्लिखित होने पर), सामग्री एवं सेवाओं हेतु निर्धारित किये गये दरों की सूची, फोटोयुक्त मतदाता सूची (मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अभ्यर्थियों को), अभ्यर्थी के लिए हेण्डबुक 2023, मतदान केन्द्रों की सूची, अभ्यर्थी पहचान पत्र, विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों की पुस्तिका, मतदान अभिकर्ता के लिए पुस्तिका, मतगणना अभिकर्ता के लिए पुस्तिका प्रदाय किया गया है।
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951
धारा 8-कतिपय अपराधों के लिए दोषसिद्धि पर निरर्हता, धारा 8 क-भ्रष्ट आचरण के लिए निरर्हता, धारा 10 क-निर्वाचन व्ययों का लेखा दाखिल करने में असफलता के कारण निरर्हता, धारा 123-भ्रष्ट आचरण, धारा 125-निर्वाचन के संबंध में वर्गों के बीच शत्रुता संप्रवर्तित करना, धारा 126- मतदान की समाप्ति के लिए नियत किये गये समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घण्टों की कालावधि के दौरान सार्वजनिक सभाओं का प्रतिषेध, धारा 127 क – पुस्तिकाओं, पोस्टरों आदि के मुद्रण पर निर्बाधन, धारा 128- मतदान की गोपनीयता को बनाये रखना, धारा 130-मतदान केन्द्रों में या उनके निकट मत संयाचना का प्रतिषेध, धारा 131-मतदान केन्द्रों में या उनके निकट विच्छृंखल आचरण के लिए शास्ति।
भारतीय दण्ड संहिता 1860
धारा 153 ए- धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना, धारा 171 जी – निर्वाचन के संबंध में झूठा बयान देना, धारा 171 एच -निर्वाचन के संबंध में अवैध भुगतान, धारा 171 आई – निर्वाचन लेखा रखने में विफलता, धारा 499 -किसी व्यक्ति की ख्याति को क्षति पहुंचना अथवा किसी व्यक्ति के निकट संबंधियों की भावनाओं को चोट पहुंचाने के लिए आशयित बयान देना, धारा 505 -वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा या द्वेष पैदा करने या बढ़ावा देने वाला बयान, धारा 506-जान से मारने की धमकी देना।
कंट्रोल रूम
लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुगम संचालन के लिए संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के कलेक्टारेट में जिला कंट्रोल रूम की स्थापना करते हुए दूरभाष नंबर जारी किया गया है। जिसके अनुसार कबीरधाम जिले के जिला कंट्रोल रूम दूरभाष क्रमांक 07741-233003, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के जिला कंट्रोल रूम दूरभाष क्रमांक 07820-230001, राजनांदगांव जिले के जिला कंट्रोल रूम दूरभाष क्रमांक 07744-226315 तथा मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के जिला कंट्रोल रूम दूरभाष क्रमांक 07747-299136 है। इसी तरह विधानसभावार भी कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पंडरिया अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पंडरिया में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 9301343215 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय कवर्धा में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07741-232136 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय खैरागढ़ में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07820-234240 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय डोंगरगढ़ में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07823-232244 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय राजनांदगांव में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07744-225403 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय डोंगरगांव में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07745-296147 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत तहसील कार्यालय छुरिया में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07745-296060 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78-मोहला-मानपुर अंतर्गत बीईओ कार्यालय मोहला में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07747-299139 है।