साल भर में 400 करोड़ की शराब गटक गया धमतरी शहर, शराब बिक्री में लगातार इजाफा होता जा रहा है…

www.khabarwala.news

schedule
2024-04-10 | 08:43h
update
2024-04-10 | 08:43h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
साल भर में 400 करोड़ की शराब गटक गया धमतरी शहर, शराब बिक्री में लगातार इजाफा होता जा रहा है…

raipur@khabarwala.news

धमतरी:शराब की बिक्री तेजी से धमतरी शहर में बढ़ी है. पिछले साल के मुकाबले इस बार शराब की बिक्री में करीब 17 फीसदी का उछाल आया है. शराब बिक्री बढ़ने से आबकारी विभाग को साल भर में 400 करोड़ रुपए मिले हैं. शराब बिक्री में आई तेजी से राजस्व विभाग का खजाना बढ़ने लगा है. आबकारी विभाग जहां राजस्व बढ़ने से खुश है वहीं लोग इन बढ़ते आंकड़ों से दुखी हैं.साल भर में पी गए 400 करोड़ की शराब:आबकारी विभाग के लिए जरूर ये खबर अच्छी है लेकिन आम आदमी के लिए ये खबर चिंता बढ़ाने वाली है. लोगों का कहना है कि शराब पीने और पिलाने वालों के चलते घर टूट रहे हैं. लोगों की कमाई का बड़ा हिस्सा शराब की भेंट चढ़ रहा है. आबकारी विभाग अपना धंधा चमकाने के चक्कर में लोगों को शराबी बना रहा है.क्या कहते हैं आंकड़े: लगभग 7 लाख की जनसंख्या वाले जिले में कुल 27 शराब दुकानें हैं. सिर्फ 27 दुकान ही सरकार को साल भर में 400 करोड़ कमा कर देने लगी है. धमतरी में वित्तीय वर्ष 2023 – 24 की बिक्री और खपत के आंकड़े बताते हैं कि शराब खरीदने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है. देसी शराब की बात करें तो बीते वित्तीय वर्ष में – 299979 लीटर शराब बिकी. मौजूदा वित्तीय वर्ष में 351189 लीटर शराब बेचा गया, यानी 17.07 प्रतिशत की वृद्धि हुई. अंग्रेजी शराब में बीते वर्ष में 73584 लीटर बिकी और मौजूदा वर्ष में 86196 लीटर बिकी इसमे भी 17.14 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई.

Advertisement

यहां औसतन हर दिन एक से सवा करोड़ की शराब बिक्री होती है. साल भर में बिक्री का आंकड़ा 400 करोड़ के पार हो चुका है- प्रभाकर शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी

शराब बिकने से घर परिवार टूट रहे हैं. शराबी लोग घर की महिलाओं को प्रताड़ित कर उनसे पैसे लेकर पी रहे हैं. परिवार की कमाई का बड़ा हिस्सा शराब में जा रहा है. – पूर्णिमा देवांगन, ग्रामीण महिलाआम लोगों की मांग: महिलाओं और आम लोगों की मांग है कि सरकार को शराब पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. गरीब परिवार में शराब बीमारी बनकर लोगों को नशे का आदि बना रहा है. शराब के चलते घरों में मार पीट और हंगामा बढ़ता जा रहा है. बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी खराब हो रही है. युवा वर्ग भी नशे की चपेट में आ रहा है.

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
19.11.2024 - 06:48:18
Privacy-Data & cookie usage: