raipur@khabarwala.news
झानू नागेश / धमतरी पुलिस* 08.04.24
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में इकाई में तीन हाईवे पेट्रोलिंग का संचालन कमशः राष्ट्रीय राजमार्ग 30, राजकीय राजमार्ग 23 एवं अन्य मार्ग पुराना धमतरी रायपुर मार्ग में किया जा रहा है।
हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों को माह जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024 तक कुल 36 सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई है, जिसमें 53 घायल व्यक्तियों को समय पर अस्पताल पहुचाकर उपचार हेतु भर्ती कराया गया है, साथ ही यातायात व्यवस्था बनाने में भी इनके द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है, मार्ग में खड़े वाहनों को हटाने, आंधी तुफान से मार्ग में पेड़ गिरने से अवरूद्ध मार्ग के पेड़ों को हटाकर यातायात बहाल करने, मार्ग में रहने वाले अवारा मवेशियों को मार्ग से हटाने के साथ ही सफर के दौरान किसी वाहन चालक के वाहन खराब होने पर भी मदद की जा रही है।
इसी क्रम में रात्रि में प्रकाश की कमी से रोड किनारे पेड़ व रेलिंग से टक्कर होने वाले सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए राजकीय राजमार्ग 23 के दुर्घटनाजन्य स्थल ग्राम कोलियारी से ग्राम कुम्हडा तक रोड किनारे लगे पेड़ एवं पुल के रेलिंग में हाईवे पेट्रोलिंग 02 में तैनात आरक्षक बिसनाथ ध्रुव चालक आरक्षक शोएब अब्बासी के द्वारा रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाया है। रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाने से रात्रि में पेड़ व रेलिंग वाहन के लाईट से स्पष्ट रूप से वाहन चालको को दिखेगा,जिससे दुर्घटना नही होगी।
यातायात पुलिस आमजन वाहन चालकों से अपील करती है, कि बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट के ओव्हरस्पीड से वाहन न चलाये, यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करें।