raipur@khabarwala.news
राजनांदगांव 05 अप्रैल 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देशन में जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकालकर, रंगोली, मेहंदी, खेल-कूद, वाद-प्रतिवाद, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, स्वीप प्रदर्शनी, स्वीप संगोष्ठी सहित विभिन्न गतिविधियां स्वीप टीम द्वारा आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में आज डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम मोहड़ के मैदान में विकासखंड स्तर के विभिन्न विभागों द्वारा मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 को मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप की थीम पर लोकप्रिय खेल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का नाम स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता दिया गया। एसडीएम डोंगरगांव श्री मनोज मरकाम ने मैदान में उपस्थित सभी खिलाडिय़ों, बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकार, स्वच्छता दीदी, ग्रामीण महिलाएं और नागरिकों को जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता में डोंगरगांव विकासखंड स्तर के राजस्व, जनपद, शिक्षा व नगर पंचायत विभाग के मध्य स्वीप क्रिकेट खेला गया। स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ी स्वीप संदेशों के रंग में दिखे। मैदान में पिच से लेकर स्टंप, बेट, टी शर्ट, कैप, ट्राफी, मोमेंटो, मानव श्रृंखला सभी में स्वीप को फोकस करते हुए शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया गया। स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले मैच में जनपद व राजस्व विभाग के मध्य मैच खेला गया। जिसमें जनपद पंचायत विभाग की ओर से सीईओ जनपद पंचायत डोंगरगांव श्री नवीन कुमार द्वारा धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए बड़ी जीत हासिल की गई। दूसरे मैच में शिक्षा विभाग व नगर पंचायत विभाग के मध्य मैच में शिक्षा विभाग ने जीत हासिल की। अंत में जनपद पंचायत व शिक्षा विभाग के मध्य फाइनल मैच हुआ। फाइनल मैच में शिक्षा विभाग ने शानदार खेल खेलते हुए जीत हासिल की और स्वीप क्रिकेट कप पर कब्जा किया। मैच के बाद एसडीएम श्री मरकाम द्वारा विजेता टीम शिक्षा विभाग के कोच श्री आरएल पात्रे, कप्तान श्री जयंत साहू व उपविजेता टीम के कप्तान श्री नवीन कुमार को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। अधिकारियों द्वारा स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता व उप विजेता टीम के सभी खिलाडिय़ों को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मतदाता जागरूकता के तहत आयोजित स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता में एसडीएम श्री मनोज कुमार मरकाम, तहसीलदार श्री पीएल नाग, नायब तहसीलदार सुश्री झरना राजपूत, जनपद सीईओ श्री नवीन कुमार, नगर पंचायत सीएमओ श्री डीएस पाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री आरएल पात्रे, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुश्री रश्मि ठाकुर व श्री जयन्त साहू, बीआरसी अरविंद रत्नाकर, डोंगरगांव निर्वाचन कार्यालय प्रमुख से श्री गजेंद्र हरिहरनो, संकुल समन्वयक श्री राहुल जैन, श्री दिलेश्वर सांडिल्य, श्री लच्छू साहू, श्री मालेकर सहित शिक्षा विभाग से श्री फिनेश कोमरे, श्री प्रवीण राजपूत, श्री अम्बिका, पटवारी श्री अजय राणा, श्री नीरज द्रीवेदी, श्री यदु, डोंगरगांव जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी सचिव, पीटीआई श्री हारून कुरैशी, श्री पारख कुंजाम, श्री भूपेश यदु, श्री अनुराग यदु, जनपद से मो. शाकिल खान, श्री रूपेंद्र सिन्हा, श्री राकेश ठाकुर, श्री झामेंद्र साहू, श्री हिमाचल साहू, श्री परमेश्वर साहू, डोंगरगांव के सभी पत्रकार, सभी विभाग के कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे। एसडीएम डोंगरगांव श्री मनोज मरकाम द्वारा मैदान में उपस्थित सभी अधिकारियों, खिलाडिय़ों, कर्मचारी, पत्रकारों, स्वच्छता दीदी, ग्रामीण महिलाएं और नागरिकों ने मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 को मतदान केन्द्र में अपने मताधिकार का उपयोग करने और अपने परिवार, रिश्तेदार और आस-पास के पड़ोसियों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए आव्हान किया। कार्यक्रम का संचालन एबीईओ सुश्री रश्मि ठाकुर व कोकपुर संकुल समन्वयक श्री राहुल जैन द्वारा किया गया।