raipur@khabarwala.news
कलेक्टर के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों पर की गई है प्याऊ की व्यवस्था
बलरामपुर 05 अप्रैल 2024: जिले में पड़ रही गर्मी को देखते हुए कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने यात्रियों व आम नागरिकांे तथा नगरीय एवं ग्रामीणों क्षेत्रो में पेयजल की व्यवस्था तथा शहरी क्षेत्रो में प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर के निर्देश पर जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थानों पर प्रशासन द्वारा प्याऊ की व्यवस्था गई है। जिसके तहत् नगर पंचायत वाड्रफनगर में तहसील कार्यालय व बस स्टैण्ड़ केे पास यात्रियों व आम नागरिकांे प्याऊ की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार नगर पंचायत रामानुजगंज में लरंगसाय चौक, चौपाटी, बस स्टैण्ड़, गांधी चौक, बीच बाजार तथा जिला न्यायालय के पास वाटर कूलर लगाया गया है। नगर पालिका बलरामपुर में बस स्टैण्ड़, चांदो चौक, अस्पताल चौक के पास वाटर कूलर लगाया गया है। नगर पंचायत राजपुर में न्यायालय के पास, बस स्टैण्ड़ एवं डेली सब्जी बाजार में प्याऊ की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार नगर पंचायत कुसमी में बाबा चौक के पास प्याऊ तथा बस स्टैण्ड़ में वाटर कूलर लगाया गया है।