raipur@khabarwala.news
जिले में मतदाता जागरूकता के तहत विभिन्न दिवसों पर होगा स्वीप गतिविधियों का आयोजन
4 अप्रैल को शाम 4 बजे नव युवा मतदाताओं के संग क्रिकेट प्रतियोगिता का रंग
बलरामपुर 03 अप्रैल 2024/
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवम जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में मतदाताओ को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए जिले में वृहद स्तर पर स्वीप अंतर्गत निर्धारित दिवसो पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिसमे स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिले में 04 अप्रैल से 05 मई 2024 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। नए मतदाताओं को प्रोत्साहित करने 04 अप्रैल को सेजेस हिंदी माध्यम विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान में शाम 4 बजे से नव युवा मतदाताओं के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी, खेल अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी बलरामपुर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार 07 अप्रैल को स्वच्छ मतदाता स्वच्छ मतदान का आयोजन समस्त विकासखण्ड मुख्यालय व स्वास्थ्य केन्द्रों में किया जाएगा जिसके नोडल अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होंगे। 13 अप्रैल को आकाशदीप हॉट एयर बैलून का आयोजन जिला मुख्यालय व जनपद पंचायत मुख्यालय में किया जाएगा जिसके नोडल अधिकारी संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत होंगे। 15 अप्रैल को हमारी संस्कृति हमारी पहचान, चुनाव पर्व में करें मतदान के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति आदिवासी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसके लिए आदिवासी विकास विभाग नोडल होंगे। 18 अप्रैल को जिला स्तर पर स्वीप बैलून कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए नोडल एनआरएलएम को बनाया गया है। 24 अप्रैल को अम्ब्रेला(छाता) रैली का आयोजन जिला स्तर पर किया जायेगा, जिसके लिए नोडल महिला एवं बाल विकास विभाग व एनआरएलएम होंगे। 27 अप्रैल को मतदाता जागरूकता संगीत संध्या का आयोजन किया जायेगा, जिसके लिए नोडल शिक्षा विभाग होंगे। इसी प्रकार 29 अप्रैल को नौका दौड़ का आयोजन दलको जलाशय बांध में किया जायेगा, जिसके लिए नोडल नगर सेना कार्यालय होगा। 01 मई 2024 को श्रमिक मतदान शपथ का आयोजन किया जायेगा, जिसके लिए नोडल मनरेगा विभाग को बनाया गया है। 04 मई को युवा मतदाता जागरूकता दल के तहत युवाओं का समूह बनाकर मतदाता न्यौता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसके लिए नोडल समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत होंगे। साथ ही 02 अप्रैल 2024 से 05 मई 2024 तक स्वीप रील्स मतदाता जागरूकता के तहत जिले के सभी मतदाताओं द्वारा मतदान हेतु अपील व दीवार लेखन किया जाएगा, जिसके लिए नोडल जिला शिक्षा अधिकारी व महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा एनआरएलएम होंगे।