raipur@khabarwala.news
राजनांदगांव 03 अप्रैल 2024।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में 26 अप्रैल को जिले में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप द्वारा विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसी कड़ी में आज कृषि, सहकारिता विभाग एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा तुमड़ीबोड़ में स्वीप संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप संगोष्ठी में बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में किसान एवं जनसामान्य उपस्थित थे। स्वीप संगोष्ठी में अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में किसान एवं जनसामान्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, निर्भीक होकर, धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग की शपथ दिलाई गई।
उप संचालक कृषि श्री नागेश्वर लाल पाण्डेय द्वारा स्वीप संगोष्ठी में मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों से अवगत करते हुए लोकतंत्र के महापर्व के संबंध में जानकारी दी गई। संगोष्ठी कार्यक्रम में नागरिकों को लोकतंत्र में संसद की भूमिका, संसद के कार्य सहित अन्य संवैधानिक कार्यों के संबंध में आवश्यक जानकारियां दी गई। स्वीप संगोष्ठी में बताया गया कि देश के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने भयमुक्त एवं बिना किसी लालच के अपने मताधिकार का उपयोग करें। संगोष्ठी में किसानों और नागरिकों को बताया गया कि लोकतंत्र में मजबूती का आधार सिर्फ मतदान होता है। 26 अप्रैल 2024 को नागरिकों को मतदान केन्द्र में जाकर मतदान करने हेतु अपने परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों एवं रिश्तेदार को मतदान करने के लिए प्रेरित करने कहा गया। इस अवसर पर सभी ग्रामीणों एवं किसानों ने मतदान केन्द्र में जाकर अपने मताधिकार और कर्तव्य का पालन करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री नागेश्वर लाल पाण्डेय, उप आयुक्त सहकारिता विभाग श्रीमती शिल्पा अग्रवाल, अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री संतलाल देशलहरे, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री बीके गणवीर तथा सेवा सहकारी समिति के शाखा प्रबंधक एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।