प्रश्नपत्र की गोपनीयता पूर्णत: बनी हुई पूर्व निर्धारित समय-सारणी अनुसार होगी स्थानीय वार्षिक परीक्षाएं…

raipur@khabarwala.news

राजनांदगांव 03 अप्रैल 2024जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल ने बताया कि जिले की सभी शासकीय विद्यालयों में कक्षा पहलीं से आठवीं तक 1 से 8 अप्रैल 2024 तक वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधान पाठकों को खुला प्रश्न पत्र मिलने के संबंध में सूचना मिलने पर तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी डोंगरगांव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। संकुल समन्वयक एवं संकुल के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान पाठकों व शिक्षकों की उपस्थिति में मामले की समक्ष उपस्थिति में जांच की गई। जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि प्रश्नपत्र की गोपनीयता पूर्णत: बनी हुई है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संबंधित संकुल समन्वयक को चेतावनी पत्र जारी किया गया है। जिले में पूर्व निर्धारित समय-सारणी अनुसार स्थानीय वार्षिक परीक्षा संपन्न की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *