www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
राजनांदगांव 02अप्रैल 2024।स्वीप अंतर्गत ऊर्जा एवं उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता के लिए कार्य किया जा रहा है। लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बिहान की महिलाएं जागृति ला रहीं हैं। मतदान करने के लिए ग्रामवासियों को घर-घर दस्तक देकर प्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्वीप अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम में बिहान योजना अंतर्गत स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा ग्राम एवं संकुल संगठन स्तर पर मतदान तिथि 26 अप्रैल 2024 को मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल सुश्री सुरूचित सिंह के निर्देशन में स्वसहायता समूह की लगभग 6300 से अधिक महिला सदस्यों द्वारा अविभाजित राजनांदगांव जिला के 9 विकासखंड के 53 ग्राम संगठन द्वारा वोट वचन का शपथ किया जा चुका है। वोट वचन में महिलाओं द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 26 अप्रैल को वोट देकर अपने मताधिकार का उपयोग करने, साथ ही अपने परिवार, रिश्तेदारों एवं पडोसियों को शत-प्रतिशत वोट डालने के लिए प्रेरित करने का शपथ ले रहीं है। इसके साथ ही स्वसहायता समूहों द्वारा शत-प्रतिशत मतदान के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।