घर-घर लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर, अब जितने का रिचार्ज करेंगे उतनी ही मिलेगी बिजली…

raipur@khabarwala.news

जिले में बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए विभाग नया तरीका अपनाने जा रहा है. अब हर घर स्मार्ट मीटर से लैस किया जाएगा. इसके जरिए बढ़कर आने वाले बिल से उपभोक्ताओं को जल्दी ही मुक्ति तो मिलेगी, साथ ही अपनी जेब के बजट के हिसाब से उपभोक्ता बिजली खर्च कर सकेंगे. जितने रुपये का रिचार्ज कराएंगे, उतने यूनिट बिजली जला पाएंगे. शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का सर्वे शुरू हो चुका है. जिले में साढ़े तीन लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे.

अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार आर्या के मुताबिक जिले में साढ़े तीन लाख से अधिक उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाये जाएंगे. गुड़गांव की कंपनी इनटेली से बातचीत हो गई है अभी सर्वे चल रहा है. इसके बाद मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही अधीक्षण अभियंता ने बताया कि यह मीटर लग जाने से विभाग को तो फायदा होगा ही, लेकिन उपभोक्ताओं को भी इसका अधिक लाभ होगा.

यह होंगे फायदे

पहले से उपलब्ध मीटर का यह स्मार्ट मीटर एक एडवांस रूप है. जिसमें एक सिमकार्ड लगा होगा जो कि विभाग के सिस्टम से कनेक्ट होगा. साथ ही यह डेटा को सीधे उपभोक्ता को ऑनलाइन देगा. स्मार्ट मीटर में नई तकनीक की वजह से यदि कोई व्यक्ति लेटलतीफी या आनाकानी करता है तो ऑटोमेटिक ही विद्युत मीटर डिस्कनेक्ट हो जाएगा. इसके बाद अगर उपभोक्ता बिल की राशि समय से जमा कर देता है तो दोबारा ऑटोमेटिक बिजली चालू भी हो जाएगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *