होलिका के पहले लोकतंत्र को प्रभावित करने वाले चुनावी प्रलोभन का दहन कर, निष्पक्ष मतदान करने का लिया संकल्प. कलेक्टर दीपक अग्रवाल की पहल पर हुए इस अनूठे आयोजन में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
, गरियाबंद। गरियाबंद में होलिका दहन से पहले जिला प्रशासन ने प्रलोभन दहन कर निष्पक्ष मतदान करने का संकल्प दिलाया. बता दें कि स्वीप कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने यह अनूठा आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक लाने का प्रयास किया है.
गरियाबंद के पुलिस परेड ग्राउंड में जिले के तमाम आला अफसर और युवा मतदाताओं की मौजूदगी में यह आयोजन किया गया. हुबहू होलिका दहन की तरह लकड़ी व कंडे सजाए गए, जिसमें चुनाव के समय दिए जाने वाले सारे प्रलोभन को जलाने तख्तियां लगाई गई और फिर प्रलोभन का दहन किया गया.
नए मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
इस आयोजन का मकसद नए ऐसे मतदाता को पहली बार मतदान कर रहे है उन्हे जागरूक करना था. जिला निर्वाचन अधिकारी के आवाहन पर युवा मतदाताओं ने भी प्रलोभन दहन आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया. प्रलोभन दहन के पूर्व नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से भी मौजूद मतदाता को जागरूक करने निर्वाचन अधिकारी ने कोई कसर नहीं छोड़ा. इस अनूठे आयोजन की जमकर सराहना हो रही है.