उडऩदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल, लेखाकरण दल एवं सहायक व्यय प्रेक्षक को दिया गया प्रशिक्षण…

raipur@khabarwala.news

राजनांदगांव 23 मार्च 2024कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन 2024 की निगरानी के लिए आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में उडऩदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल, लेखाकरण दल एवं सहायक व्यय प्रेक्षक का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल ने कहा कि पारदर्शी, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य संपन्न कराना प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में धनबल, बाहुबल एवं दबाव जैसी गतिविधि नहीं होनी चाहिए इसे नियंत्रण करने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय की सीमा 95 लाख रूपए निर्धारित है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि एफएसटी एवं एसएसटी दल अच्छे से अपने कर्तव्य निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य व्यापक है सभी दल आपसी समन्वय एवं सहयोग से कार्य करेंगे। सभी दलों का आपस में कनेक्शन होना चाहिए, ताकि निर्वाचन कार्य किसी भी स्थिति में प्रभावित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में तैनात टीम को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की भलीभांति जानकारी होनी चाहिए, जिससे कार्य करने एवं निर्णय लेने में आसानी होगी। कलेक्टर ने कहा कि सभी दल समय पर निर्वाचन कार्य में उपस्थित रहेंगे। इसमें लापरवाही पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि फील्ड में अपना व्यवहार संतुलित रखेंगे। आने-जाने वाले वाहनों की नियमित जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि वाहनों की जांच के दौरान जाम की स्थिति नहीं बननी चाहिए यह सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्वाचन से संबंधित कोई गतिविधि संदिग्ध पाये जाने पर उसकी जांच जरूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन कार्य को प्रभावित करने वाले प्रत्येक गतिविधियों की वीडियोग्राफी अच्छे से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में रिश्वत देने के उद्देश्य से धमकी, शराब, हथियार सहित अन्य संदिग्ध सामग्री की आवाजाही और बड़ी मात्रा में नकदी की सभी शिकायतों पर ध्यान रखें। उन्होंने राजनीतिक दलों द्वारा किए जाने वाले सभी प्रमुख खर्चों की वीडियोग्राफी अच्छे से करने कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, जिला कोषालय अधिकारी श्री दिलीप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *