raipur@khabarwala.news
राजनांदगांव 20 मार्च 2024।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल आज डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्रा विद्यालय बसंतपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह उपस्थित थी। लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान करने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिलाओं के बीच रंगोली, मेहंदी, पोस्टर एवं कुर्सीदौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए सभी को शपथ दिलाई। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बच्चों द्वारा मतदान के अधिकार एवं मतदान के महत्व के संबंध में बनाए गए रंगोली की तारीफ की। उन्होंने बच्चों को लोकसभा निर्वाचन में अपने और अपने परिवार के अन्य सदस्यों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने कहा कि मतदान करना अधिकार ही नहीं बल्कि हमारा कर्तव्य है, इसका प्रयोग जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र में जाकर मतदान अनिवार्य रूप से करना चाहिए। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान करने जो व्यक्ति बूथ तक जाने में सक्षम नहीं है, उनके लिए होम वोटिंग की सुविधा भी दी गई है। उन्होंने कहा कि हमें अपने साथ अपने परिवार, आस-पास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए और उन्हें मतदान के महत्व के संबंध में भी बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट के महत्व है। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया।
जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत कम रहता है। इसके लिए नागरिकों को मतदान के महत्व के संबंध में जानकारी देना है और उन्हें प्रेरित करना है कि वे मतदान के दिन मतदान केन्द्र में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए आस-पास के लोगों को प्रेरित करने कहा। उन्होंने कहा कि संसदीय निर्वाचन हमारे लिए महत्वपूर्ण है। इसके लिए शत-प्रतिशत मतदान करना है। उन्होंने अपने साथ अपने परिवार, पड़ौसी, मोहल्ले एवं कॉलोनी वालों को मतदान के लिए प्रेरित करने कहा। जिससे जिले में शत-प्रतिशत मतदान हो सके।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत लगभग 300 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने रंगोली, मेहंदी, नारा लेखन सहित विभिन्न गतिविधियों द्वारा मतदाताओं को मतदान हेतु अपील किया। महिलाओं ने अपने हाथों में मतदाता जागरूकता अंतर्गत आकर्षक मेहंदी बनाई। महिलाओं ने अपने हाथों में देश का महात्यौहार 26 अप्रैल 2024, देश के लिए करें मतदान जैसे संदेशों को लिखाया। इसी तरह रंगोली बनाकर बच्चों ने 18 प्लस होने के बाद मतदान हमारा अधिकार, आओ वोट करें और चुनाव नहीं मतदान करें नये भारत का निर्माण करें, आपकी समझदारी काम आएगी देश को खुशहाली बनाएगी जैसे नारा लेखन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर एसडीएम श्री अतुल विश्वकर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती गुरूप्रीत कौर, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्रीमती रश्मि सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित थे।