www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
राजनांदगांव 20 मार्च 2024।कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लेते हुए डोंगरगांव विकासखंड शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला आरी पहुंचे। उन्होंने स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर एवं एसपी बच्चों से रूबरू हुए।
उन्होंने बच्चों से बात कर उनके शैक्षणिक स्तर को परखा और बच्चों से स्कूल में मिलने वाले मध्यान्ह भोजन के बारे में भी जानकरी ली। बच्चों ने उन्हें कविता पाठ, पहाड़ा, गिनती, वर्णमाला सुनाया। कलेक्टर एवं एसपी ने बच्चों की प्रशंसा की और बच्चों को मन लगाकर पढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान एसडीएम डोंगरगांव श्री मनोज कुमार मरकाम, तहसीलदार डोंगरगांव श्री नाग सहित शिक्षक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।