सतनामी सामूहिक आदर्श विवाह 7 अप्रैल को …

raipur@khabarwala.news

रायपुर – सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति पं.क्र. 2718 द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सतनामी समाज के तयशुदा जोड़ों के लिए सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन 7 अप्रैल 2024, रविवार को सांस्कृतिक भवन न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर में किया जा रहा है। समिति के प्रदेशाध्यक्ष जय बहादुर बंजारे ने अपील की है कि समय व खर्च की बचत करने तथा तामझाम व फिजुलखर्ची पर रोक लगाने के उद्देश्य से आयोजित इस वैवाहिक कार्यक्रम में आप अपने पुत्र-पुत्रियों का विवाह कराकर एक मिसाल प्रस्तुत करें।

प्रत्येक जोड़े (वर-वधू) को विवाह पोषाक व श्रृंगार सामग्री समिति की ओर से दी जायेगी। पंजीयन हेतु संपर्क करें 99079 71178 99265 45355 , 99267 44974कार्यालय, गुरु घासीदास कालोनी, न्यू राजेन्द्र नगर, रायपुर । 8. वर-वधु को समिति की ओर से वैवाहिक प्रमाण-पत्र व आदर्श विवाह सामाजिक रीति-रिवाज के अनुरुप पूरे विधी-विधान से सम्पन्न करवाया जायेगा।

सभी जोड़ों व उनके अग्रिम पंजीयन व अधिक जानकारी के लिए सरजू प्रसाद घृतलहरे (संरक्षक) ,बी. आर. बंजारे जय बहादुर बंजारे (प्रदेश अध्यक्ष) ,दिनेश खुटे (प्रदेश उपाध्यक्ष) ,पृथ्वीराज बघेल, सुश्री अंजली वरमाल,रमेश बंजारे,कृष्ण कुमार बरमाल,महेश घृतलहरे,महेश ढ़ीढ़ी, सुरेश कुर्रे,श्याम नारंग,अश्वनी बबलू त्रिवेन्द, डी.डी. भारती,जितेन्द्र चेलक,पप्पू राजेन्द्र बंजारे, फूलचंद घृतलहरे इन सभी से संपर्क कर सकते है ।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी महेश ढ़ीढ़ी ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *