लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कल, दोपहर तीन बजे जारी करेगा चुनाव आयोग…

www.khabarwala.news

schedule
2024-03-15 | 09:36h
update
2024-03-15 | 09:36h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कल, दोपहर तीन बजे जारी करेगा चुनाव आयोग…

raipur@khabarwala.news

Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखें शनिवार (16 मार्च, 2024) को जारी की जाएंगी. चुनाव आयोग (ईसी) इनका ऐलान दोपहर तीन बजे करेगा. ईसी की ओर से इसके लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) होगी, जिसमें चुनावी कार्यक्रम को लेकर पूरी जानकारी दी जाएगी.

Advertisement

ईसी के शेड्यूल के तहत बताया जाएगा कि लोकसभा चुनाव 2024 और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव कब, कितने चरणों में होंगे और उनके लिए क्या बंदोबस्त किए जाएंगे. चुनाव की तारीखों के ऐलान के ठीक बाद चुनावी आचार संहिता अमल में आ जाएगी और उसकी वजह से सरकार कोई भी नए नीति या फिर फैसले की घोषणा नहीं कर सकेगी.

कब, कहां और कैसे देखें ECI की प्रेस कॉन्फ्रेंस?

ईसी के ऐलान और पीसी से जुड़े सभी बड़े और अहम अपडेट्स आपको एबीपी लाइव पर मिलेंगे. आप इसके अलावा हमारे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और टीवी चैनल पर भी पल-पल के अपडेट्स पाते रहेंगे, जबकि अंग्रेजी में चुनाव की तारीखों से जुड़ी जानकारी आपको हमारी सहयोगी अंग्रेजी वेबसाइट पर मिलेगी. इस बीच, चुनाव आयोग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक और एक्स आदि पर) पर पीसी की स्ट्रीमिंग लाइव की जाएगी, जिसे आप आसानी से देख सकेंगे.

2019 में सात चरण में हुए थे लोकसभा चुनाव

मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून, 2024 को समाप्त हो रहा है, जबकि नई लोकसभा का गठन इसके पहले होना होगा. साल 2019 में आम चुनाव की तारीखों का ऐलान 10 मार्च को किया गया था और तब लोकसभा चुनाव सात चरणों में हुआ था. 11 अप्रैल को इसकी शुरुआत हुई थी, जबकि 23 मई को नतीजे आए थे.

NDA vs I.N.D.I.A. के बीच रहेगा मुकाबला!

लोकसभा चुनाव 2024 अप्रैल-मई के बीच छह से सात चरणों में कराए जा सकते हैं. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडी सरकार जहां लगातार तीसरी बार सत्ता वापसी की आस लगाए हुए है. वहीं, विपक्षी गठजोड़ इंडिया भी एनडीए के स्कोरकार्ड में डेंट लगाने की पूरी कोशिश करता दिख सकता है.

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
30.10.2024 - 02:30:04
Privacy-Data & cookie usage: