raipur@khabarwala.news
रायपुर: दिनांक 12 मार्च 2024 को टैगोर नगर एलाइट लर्निंग सेन्टर में छत्तीसगढ़ नेटवर्क ऑफ पीयूपील लिविंग विथ Hiv/Aids (CGNP+) के द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में उन महिलाओं का सम्मान किया जो एच आई वी के साथ जीते हुए कैसे समाज के लिए कार्य कर रही है। कर्यक्रम में छत्तीसगढ़ एड्स कंट्रोल से उप संचालक श्री विक्रांत वर्मा, रमा पटेल जिपा कोऑर्डिनेटर, नगर निगम उप कमिश्नर बिलासपुर सवीना अनंत, दुर्गा कॉलेज प्रोफेसर सुनीता चंसोरिया, अंकुश पिल्ले, प्रशांत शर्मा,संदीप पांडेय , सतीश रंगारी। एवें विहान परयोजना के सभी कर्मचारी मौजूद रहे 45 महिलाओ का सम्मान किया गया।
सभी ने अपने अपने अनुभव साझा किए। CGNP+ की अध्यक्ष रिंकी अरोरा एवें उनकी टीम के द्वारा यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजन किया । कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता के लिए शपथ भी दिलवाई गई।