हिन्दू, व ईसाई रीतिरिवाज से सम्पन्न हुआ गिरांग में विवाह, 21-21 हजार रुपए का दिया गया उपहार स्वरूप चेक सहित घरेलू सामग्री…

raipur@khabarwala.news

जशपुरनगर 12 मार्च 2024: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत आज जशपुर विकासखण्ड के गिरांग खेल मैदान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ। सामूहिक विवाह में जिले के 251 जोड़ों ने परिणय सूत्र में बंधकर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया। इस दौरान जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत, जिला पंचायत सदस्य श्री लालदेव भगत, मनोरा जनपद अध्यक्ष श्रीमती शशिकला मिंज, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष श्री राजकपूर भगत, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी तथा आमजन मौजूद थे। अतिथियों द्वारा नवविवाहितों पर चावल एवं पुष्प की वर्षा कर उन्हें आशीर्वाद दिया गया एवं खुशहाल दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं गई। विवाह पश्चात नवदंपतियों में प्रत्येक को 21-21 हजार रुपए का चेक एवं घरेलू सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान की गई। इस दौरान बाल विवाह रोकने हेतु शपथ भी दिलाई गई।

महिला बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 211 जोड़ों ने हिन्दू रीतिरिवाज, 40 जोड़ों ने ईसाई रीतिरिवाज से विवाह किया। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के सहयोग के लिए संचालित योजना के तहत आयोजित इस समारोह के दौरान वर वधू और परिजनों में खुशी की लहर रही।

परिवारजनों ने बेटी के विवाह पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से पुत्री का विवाह धूमधाम से सम्पन्न हो गया है। इसके लिए सभी परिवारजनों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की कन्या के विवाह के लिए 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसमें 8 हजार रूपये विवाह आयोजन व्यवस्था एवं परिवहन पर, 6 हजार रूपये मंगलसूत्र, वर-वधु के कपड़े, श्रंगार सामग्री चुनरी, साफा, 21 हजार रूपये वधू को ड्रॉफ्ट या बैंक खाते के माध्यम से भुगतान तथा 15 हजार रूपये अन्य उपहार सामग्री के लिए दिये जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *