छत्तीसगढ़ राज्य मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष ने स्कूल, जेल, अस्पताल और थाना का किया निरीक्षण… – www.khabarwala.news

छत्तीसगढ़ राज्य मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष ने स्कूल, जेल, अस्पताल और थाना का किया निरीक्षण…

www.khabarwala.news

schedule
2024-03-12 | 16:04h
update
2024-03-12 | 16:04h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
छत्तीसगढ़ राज्य मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष ने स्कूल, जेल, अस्पताल और थाना का किया निरीक्षण…
छत्तीसगढ़ राज्य मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष ने स्कूल, जेल, अस्पताल और थाना का किया निरीक्षण… – www.khabarwala.news - 1

raipur@khabarwala.news

बेमेतरा 12 मार्च 2024: छत्तीसगढ़ राज्य मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री गिरिधारी नायक की अध्यक्षता में आज सुबह 10 बजे जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में जिले के प्रशासकीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए मानव अधिकार से जुड़े मामलों की समीक्षा कर संबंधित मानव अधिकार के पंजीकृत प्रकरणों पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने अध्यक्ष गिरिधारी ने नेशनल हुमेन राइट कमीशन (एनएचआरसी) की मानवाधिकार संबंधी गाइडलाइन, राज्य की जनउपयोगी कल्याणकारी योजनाओं के पालन के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने डॉग बाईट के संबंध में मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी पर कार्यवाही करते हुये इसके रोकथाम करने की सलाह दी | इसके साथ ही विभिन्न एजेंडा जैसे आयोग कार्यालय में प्रतिवेदन हेतु लंबित प्रकरणों के संबंध में चर्चा, जिले में संचालित शासकीय प्री मैट्रिक/पोस्ट मैट्रिक के बुनियादी सुविधाओं पर चर्चा, शौचालयों, आवासीय क्षमता, सफाई कर्मचारियों की उपलब्धता के संबंध में चर्चा, जिले में संचालित वृद्धाश्रमों में निवासरत वृद्धजनों की संख्या के संबंध में चर्चा, वरिष्ठ नागरिकों के पेंशन प्रकरणों के संबंध में चर्चा एवं जनवरी 2024 तक कितने प्रकरणों में पेंशन का भुगतान किया गया तथा विभागवार लंबित प्रकरणों की संख्या के संबंध में चर्चा। पेंशनधारी शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों के छः माह से अधिक समय से लंबित पेंशन प्रकरण के संबंध में चर्चा, विगत 05 वर्षों में पुलिस अभिरक्षा में हुई मृत्यु संबंधी प्रकरणों की संख्या जैसे विषयो पर चर्चा कर समीक्षा की | उक्त संबंधित विषयों के संबंध में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा (भा.प्र.से) ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लंबित प्रकरणों पर तुरंत ही संज्ञान में लेते हुये सारे कार्य समय पर पूर्ण कर लिए जायेंगे | इस अवसर पर कलेक्टर श्री रणवीर शर्मा ( भा.प्र.से) , पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू( भा.पु.से) उपसचिव श्री श्याम कुमार साहू(न्यायाधीश), संयुक्त संचालक श्री मनीष मिश्रा, विधि अधिकारी श्रीमती नम्रता नोरगे, अपर कलेक्टर डा. अनिल वाजपेयी द्वय गुड्डू लाल जगत, उप पुलिस अधीक्षक डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटई, बेमेतरा एसडीएम एसडीएम घनश्याम सिंह तंवर, सीएमएचओ श्री चुरेंद्र, सहायक कमीशनर अनुसूचित जाति/जनजाति श्री आर. सी. टंडन, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, जिला कोषालय अधिकारी राजेश तिवारी, सीएमओ भूपेंद्र उपाध्याय, सहायक संचालक समाज कल्याण श्रीमती बरखा कासु, निरीक्षक वी पी चौहान सहित टीम उपस्थित रही।

Advertisement

प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक के पश्चात अध्यक्ष श्री गिरिधारी नायक ने ग्राम पंचायत चोरभट्टी स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया | इस दौरान उन्होंने बच्चों से उनके पढ़ाई-लिखाई के संबंध में बातचीत की और बच्चों से प्रश्न भी पूछे। श्री नायक ने विद्यार्थियों से कुछ सवाल भी पूछे जिनका विद्यार्थियों ने उत्तर बिल्कुल सही-सही दिया गया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के लिए बनाए जा रहे भोजन कक्ष का भी अवलोकन किया और बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाने के निर्देश दिए।

 

*जिला जेल पहुंची आयोग की टीम*

आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री नायक ने जिला जेल का निरीक्षण किया। बंदियों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने जेलर को विधिवत कार्रवाई करने के निर्देश दिए | जेल में कैदियों के लिए तैयार भोजन, रसोई घर एवं बंदियों के बैरकों का निरीक्षण किया | जेल के रसोई (किचन) में साफ-सफाई उचित पाई गई। बंदियों के लिए तैयार नाश्ते एवं भोजन को जेल मैनुअल के अनुसार दिए जाने के लिए निर्देशित किया। कार्यवाहक अध्यक्ष द्वारा बंदियों से बातचीत के दौरान बताया कि जेल में खाने की गुणवत्ता ठीक है तथा समय पर भोजन मिल जाता है। बैरकों में बंदियों के लिये पर्याप्त मात्रा में पंखे लगे जो चालू स्थिति में थे।

जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण*

मानवाधिकार के अध्यक्ष श्री नायक ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया | इस दौरान उन्होंने सभी वॉर्ड का निरीक्षण किया और अस्पताल में भर्ती मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं, आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर, एक्सरे,सोनोग्राफी, फार्मेसी,पैथोलॉजी लैब, ओपीडी में डॉक्टरों के साथ अन्य स्टाफ की उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने ओपीडी में डॉक्टर स्टाफ की उपस्थिति और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के साथ साथ अस्पताल परिसर की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही। उन्होंने जिला हास्पिटल में ओपीडी वार्ड का अवलोकन किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सी.एस. चुरेंद्र ने जिला अस्पताल की कार्यप्रणाली और होने वाले उपचार के संबंध में विस्तार से जानकारी दी |

इसके पश्चात् उन्होंने सिटी कोतवाली का निरिक्षण किया, जिसमे उन्होंने निरीक्षण के दौरान मुलाहिजा रजिस्टर, विवेचक कक्ष, एमएलसी रिपोर्ट सहित स्थायी वारंट इत्यादि की जानकारी ली, साथ ही हिस्ट्री शीटर, चोरी के प्रकरणों व रिकार्ड का अवलोकन किया | उन्होंने परिसर में रखे कंडम वाहनों की बिक्री नियमानुसार करने को कहा। बेमेतरा एवं साजा के निरीक्षण में कार्यवाहक अध्यक्ष श्री गिरिधारी नायक के अलावा , संयुक्त सचिव श्रीमती शुभ्रा पचौरी, उपसचिव श्री श्याम कुमार साहू, संयुक्त संचालक श्री मनीष मिश्र, विधि अधिकारी श्रीमती नम्रता नोरगे, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती माया असवाल, निरीक्षक वी पी चौहान सहित टीम उपस्थित रही।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
17.04.2025 - 10:52:58
Privacy-Data & cookie usage: