लोकसभा निर्वाचन 2024 : 41 मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण…

raipur@khabarwala.news

महासमुंद 11 मार्च 2024: लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान दलों को तहसील स्तर पर प्रशिक्षण देने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक द्वारा कुल 41 मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति की गई है। जिन्हें जिला पंचायत के सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी निर्भय साहू थे।

जिला मास्टर ट्रेनर श्री तोषण गिरि गोस्वामी ने पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण देते हुए मतदान दलों के कार्यों एवं उत्तरदायित्वों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया। उन्होंने माकपोल की प्रक्रिया, वास्तविक मतदान के लिए मशीन की सीलिंग, मतदान प्रक्रिया के अलावा विभिन्न प्रपत्रों को तैयार करने के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि मतपत्र लेखा तथा पीठासीन अधिकारी की डायरी की दो-दो प्रतियां सामग्री वापसी स्थल पर जांच कराने के पश्चात जमा की जाएगी। इन दोनों प्रपत्रों को बहुत ही सावधानीपूर्वक तैयार किया जाए। इस दौरान इलेक्शन सुपरवाइजर आर के बारले, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण नंदकिशोर सिन्हा, संजय मांझी, राजेश कौशिक, द्वारिका पटेल, खिरोद्र पुरोहित, निर्मल प्रधान सहित समस्त मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *