raipur@khabarwala.news
राजनांदगांव 07 मार्च 2024।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को देखते हुए प्रत्येक स्तर पर व्यापक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसे ध्यान रखते हुए जिले के सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र के देवरी तहसील के सिरपुर में गोंदिया जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। अंतर्राज्यीय सीमा की आयोजित इस बैठक में राजनांदगांव जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोकी बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा एवं तहसीलदारगण उपस्थित थे।
अंतर्राज्यीय सीमा की इस बैठक में दोनों राज्यों के जिला अधिकारियों ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ पूरी सजगता एवं सावधानी के साथ निर्वाचन के सभी कार्य करने पर जोर दिया। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि दोनों राज्यों के जिला अधिकारीगण विशेष रूप से समन्वय बनाकर कार्य करेंगे तथा सीमा पर चाकचौबंद जांच व्यवस्था कायम रखी जाएगी। ताकि किसी भी प्रकार की अवाक्षनीय वस्तुओं का अवैध परिवहन नहीं हो सके। बैठक में सीमा पर मादक पदार्थों एवं शराब के अवैध परिवहन नहीं होने पाए इसके लिए विशेष रूप से टीम बनाकर निगरानी की जाएगी। अवैध परिवहन वाले मादक पदार्थों एवं शराब आदि को तत्काल जप्त कर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जांच चौकियां भी स्थापित की जाएगी, जो चौबीस घंटे सक्रिय रहकर कार्य संपादित करेंगे।