Weather alert: देश के इन 26 राज्यों में नए चक्रवात से होगी तूफानी बारिश…

www.khabarwala.news

schedule
2024-03-06 | 03:06h
update
2024-03-06 | 03:06h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
Weather alert: देश के इन 26 राज्यों में नए चक्रवात से होगी तूफानी बारिश…

raipur@khabarwala.news

Weather Update : देश में इन दिनों बारिश और आंधी को लेकर काफी ज्यादा बवाल मचा हुआ है जिसके चलते मौसम विभाग ने इन 26 राज्यों में चक्रवर्ती तूफान के साथ भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है चलिए जानते हैं मौसम के ताजा अपडेट के बारे में…

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने नए चक्रवात के नजदीक आने पर प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरु होगा।

प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में पहले से ही 4 सिस्टम एक्टिव हैं जिसके कारण प्रदेश के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। नए चक्रवात के आने से बारिश में तेजी आएगी। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 9 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

ये सिस्टम सक्रिय

– बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक नया चक्रवात बन गया है।

– पूर्वी और पश्चिमी हवाएं दक्षिण मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में मिल रही हैं ।

– मानसून द्रोणिका वर्तमान में जेसलमेर, दीसा,अहमदाबाद, सिवनी, छत्तीसगढ़ से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है।

– दक्षिण-पश्चिमी मप्र पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है।

– ओडिशा और उससे लगे आंध्रा पर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ गया है।

– विदर्भ और उससे लगे छत्तीसगढ़ पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है।

– एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उसके आसपास ट्रफ के रूप में बना हुआ है।

इन जिलों में अलर्ट जारी

Orange Alert: खंडवा, बुरहानपुर, रतलाम, सीहोर, हरदा, खरगोन, बड़वानी, धार और इंदौर जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना के चलते।

Yellow Alert : जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, नर्मदापुरम, झाबुआ, बैतूल, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच और गुना जिलों में भारी बारिश की संभावना के चलते।

 

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
17.11.2024 - 20:37:35
Privacy-Data & cookie usage: