raipur@khabarwala.news
- गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए अधिक से अधिक युवाओं को प्रेरित करें: कलेक्टर
- भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए अधिक से अधिक युवाओं को प्रेरित करें: कलेक्टर
- अग्निवीर भर्ती हेतु 22 मार्च तक होगा ऑनलाइन पंजीयन
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 05 मार्च 2024/ कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए जिले के अधिक से अधिक युवाओं को प्रेरित करने कहा है। उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती होना गौरव की बात है। इस सर्वोच्च सेवा के लिए जिले के युवाओं को प्रेरित करें और उनसे फार्म भरवाएं। कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में अग्निवीर भर्ती के संबंध में कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी जेके शास्त्री और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ ललित शुक्ला तथा विरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय, डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय, माधव राव सप्रे महाविद्यालय, आईटीआई गौरेला, आईटीआई पेंड्रा एवं आईटीआई मरवाही के प्राचार्यों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले से 500 युवाओं को अग्निवीर भर्ती के लिए लक्ष्य प्राप्त हुआ है। भर्ती हेतु 13 फरवरी से ऑनलाइन पंजीयन चल रहा है। पंजीयन की अंतिम तिथि 22 मार्च निर्धारित है। कलेक्टर ने इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने, योजना के बारे में युवाओं को बताने और उन्हे कोंचिग की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।