raipur@khabarwala.news
नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते एक बार फिर से ठंड का एहसास लोगों को हो रहा है। बीती रात से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। इस वजह से खुले मैदानी इलाकों में भी ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं दूसरी तरफ बारिश को लेकर IMD ने चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक उत्तर भारत के इलाकों में आज से यानि 3 मार्च तक बारिश के साथ ओले गिरने के भी आशंका जताई गई है। वहीं दूसरी और आज हल्की बूंदा बांदी के साथ बादल छाए रहने की आशंका है।
मौसम विभाग का अलर्ट
IMD के मुताबिक अगले 2 से 4 मार्च को इन राज्य पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही पंजाब में कल यानि 2 मार्च को तेज बारिश होने के आसार बन रहे है। मौसम विभाग के नियमानुसार राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में 2 और 4 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। इसके अलावा अगले 2 दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में तेज से हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया गया है।
एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पश्चिमी हिमालय के अधिकांश राज्यों के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने लेटेस्ट अपडेट जारी करते हुए बताया है कि उत्तर पश्चिम भारत के कुछ क्षेत्रों में अगले 3 दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि होने की आशंका है।
बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि
जानकारी के अनुसार आपको बता दें भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 2 दिनों तक चंडीगढ़ पंजाब, हरियाणा में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार बन रहे है। आपको बता दें कि आज 1 मार्च को राजस्थान में, तो वहीं 2 मार्च को हरियाणा-चंडीगढ़, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग अलग जगहों पर मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भविष्यवाणी की है।